उत्तराखंड के केदारनाथ से एक दुखद खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां मंगलवार को आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हेलिकॉप्टर में पायलट के अलावा 7 लोग सवार थे. इस दुखद हादसे में सभी की मौत हो गई है.
केदारनाथ से लौट रहे थे श्रद्धालु
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है. गरुड़चट्टी के पास हुए इस हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु दर्शन कर के केदारनाथ से वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग से 2 किलोमीटर की दूरी पर, पहले तेज धमाका हुआ जिसके बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई. दुर्घटना के समय वहां घना कोहरा था और हल्की बर्फबारी भी हो रही थी. अब एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बचाव अभियान में लगी हुई है.
बेल कंपनी का था हेलिकॉप्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हेलिकॉप्टर दर्शन के बाद श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ से फाठा जा रहा था. इसके बाद गरुड़चट्टी के पास यह क्रैश हो गया. सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए कुछ फोटोज और वीडियो में हेलिकॉप्टर का मलबा, आग और स्थानीय लोग दिखाई पड़ रहे हैं. आर्यन एविएशेन के बेल कंपनी द्वारा बनाए गए इस Bell 407 हेलिकॉप्टर में पायलट समेत अधिकतम 6 लोग सवार हो सकते हैं. इस हेलिकॉप्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर VT SVK था.
शीर्ष नेताओं ने जताया दुख
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में मृत हुए लोगों में पायलट अनिल सिंह के साथ यात्री पूर्वा रम्या, कार्तिक बोराद, सुजाता, उर्वी, प्रेम कुमार, काला की पहचान हुई है. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की तरफ से भी ट्वीट करते हुए दुख जताया गया है.
इस हादसे पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताते हुए कहा कि केदारनाथ में हेलिकॉप्टर का दुर्घटनाग्रस्त होना दुर्भाग्यपूर्ण है. हम राज्य सरकार के टच में है और हादसे में नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. हम लगातार हालात पर नजर बनाकर रख रहे हैं. पुलिस के साथ-साथ SDRF की टीम मौके पर पहुंची है.
गृहमंत्री अमित शाह ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है. इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि, ‘केदारनाथ के समीप गरुड़चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं.’
2013 में हुआ था सबसे बड़ा हादसा
बता दें कि इससे पहले 25 जून 2013 को केदारनाथ में सबसे बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था. उस साल बड़ी त्रासदी से गुजर रहे उत्तराखंड में सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बाढ़ में फंसे लोगों को बचाते हुए क्रैश हो गया था. खराब मौसम के कारण हुए इस हादसे में पायलट और कोपायलट समेत 20 जवान शहीद हो गए थे.