उत्तराखंड: बहुचर्चित भर्ती परीक्षा घोटाले में STF ने अब तक 41 आरोपियों को भेजा जेल, पढ़ें अपडेट

Dehradun News: घोटाले में 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी शुरू कर दी

Dehradun News: घोटाले में 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी शुरू कर दी

`देहरादून. उत्तराखंड के बहुचर्चित भर्ती परीक्षा घोटाले (Uttarakhand famous recruitment exam scam) में एसटीएफ की टीम कई धांधलियों को उजागर करने में लगी है. एसटीएफ (Special Task force) की नजर उन धांधलेबाजों पर भी है, जो आयोग (Commission) की भर्तियों में पहले भी कई गड़बड़ियां कर चुके हैं. इसके साथ ही एसटीएफ ने भर्ती में करीब 200 नकलचियों को भी चिन्हित किया है, जिनसे लगातार पूछताछ चल रही है. प्रदेश में 22 जुलाई को थाना रायपुर में यूकेएसएसएससी ने स्नातक स्तर में हुए भर्ती पेपर मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था.

उत्तराखंड सरकार ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इसकी जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंपी थी. इस मामले की जांच कर रही एजेंसी ने अभी तक 41 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है. इनमें कई वो लोग शामिल हैं, जिन्होंने पूर्व में हुई आयोग की भर्तियों में भी धांधली की थी. एसटीएफ ने इस मामले में अब तक करीब एक करोड़ रुपये भी बरामद किये हैं.

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी शुरू की
वहीं लॉ एंड ऑर्डर एडीजी वी मुरुगेशन के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सैयद मूसा, हकम सिंह, राजेश चौहान सहित 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी शुरू कर दी है. इसमें अब आरोपियों की प्रॉपर्टी की छानबीन चल रही है. एसटीएफ की टीम इसका जल्द ही पूरा चार्ट तैयार कर कोर्ट में पेश करेगी. ताकि आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जा सके.

12 आरोपियों की जमानत पर सुनवाई कल
काबिले गौर है कि उत्तराखंड के बहुचर्चित भर्ती परीक्षा घोटाले में एसटीएफ की टीम पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है. हालांकि इस बीच इस पेपर लीक मामले में संलिप्त चार आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, जिसमें पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी दिनेश चन्द्र जोशी, तुषार भावेश और अंकित रमोला आदि शामिल हैं. इसके साथ ही अब इस मामले में 12 अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी.