घुमारवीं काॅलेज में जल्द भरे जाएं प्राध्यापकों के रिक्त पद, नहीं तो NSUI करेगी आंदोलन

nsui in ghumarwin college

घुमारवीं कॉलेज में छात्र हितों जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर एनएसयूआई इकाई ने प्राचार्य को अवगत करवाया और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि घुमारवीं काॅलेज में प्राध्यापकों की कमी है जिस कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई संबंधी…

घुमारवीं : घुमारवीं कॉलेज में छात्र हितों जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर एनएसयूआई इकाई ने प्राचार्य को अवगत करवाया और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि घुमारवीं काॅलेज में प्राध्यापकों की कमी है जिस कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय घुमारवीं में हर डिपार्टमैंट में 9 प्राध्यापक यूजी और पीजी के लिए चाहिए लेकिन 2 या 3 प्राध्यापक पूरा यूजी और पीजी चला रहे हैं। महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे गेट पर बैनर लटकाए गए हैं और प्राचार्य को अवगत करवाने के बावजूद भी इसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि महाविद्यालय को राजनीतिक अड्डा बनाया जा रहा है। महाविद्यालय का भगवाकरण किया जा रहा है। महाविद्यालय की दीवारों पर विद्यार्थी परिषद द्वारा वॉल पेंटिंग की गई है जो बिल्कुल सही नहीं है क्योंकि महाविद्यालय में ऐसे और भी छात्र संगठन हैं जो छात्रहित के मुद्दों को उठाते हैं। इसलिए विशेष छात्र संघ को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने छात्रों को आश्वासन दिया कि छात्र समुदाय संबंधी कोई भी समस्या हो तो एनएसयूआई हमेशा साथ में खड़ी मिलेगी। राष्ट्रीय सोशल मीडिया सह संयोजक नितिन चड्ढा ने बताया कि जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर एनएसयूआई घुमारवीं के कैंपस अध्यक्ष रोहित, उपाध्यक्ष शिवांश, उपाध्यक्ष अतुल, उपाध्यक्ष रितिका, उपाध्यक्ष भारती, महासचिव दीपक, किशन, अनमोल व जतिन इत्यादि उपस्थित रहे।