Nauni University employees got second dose of vaccine

कोविड-19 से बचाव के लिए सोलन जिला में अब तक 28765 व्यक्तियों का टीकाकरण

कोविड-19 महामारी से बचाव से लिए किए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक सोलन जिला में 28765 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है। यह जानकारी आज यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल ने दी। 
डाॅ. उप्पल ने कहा कि जिला में टीकाकरण के लिए पंजीकृत किए गए 9652 स्वास्थ्य कर्मियों में से 7779 को कोविड-19 से बचाव के लिए प्रथम तथा 4821 को द्वितीय खुराक दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजीकृत 3492 फ्रंटलाईन वर्कर में से 2337 को पहली तथा 1105 को दूसरी खुराक दी गई है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 12723 व्यक्तियों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की पहली खुराक दी गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए द्वितीय खुराक के रूप में टीकाकरण 06 से 08 सप्ताह के उपरान्त किया जाएगा।

डाॅ. उप्पल ने कहा कि सोलन जिला में अभी तक कुल 1,21,451 लोगों का कोविड-19 परीक्षण किया गया है। इनमें से 7461 व्यक्ति कोविड-19 पाॅजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन 7461 लोगों में से 6910 व्यक्ति स्वस्थ हुए तथा 74 व्यक्तियों की मृत्यु हुई। जिला में इस समय 467 कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों में से 458 को होम आईसोलेशन में रखा गया है। 09 व्यक्ति ई.एस.आई काठा, कोविड अस्पताल नालागढ़ एवं एमएमयू कुम्हारहट्टी में उपचाराधीन हैं।

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर सही तरीके से मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें और अपने हाथ-हाथ बार-बार साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से धोते रहें। खांसी, जुखाम, बुखार होने पर पुरन्त अपने समीप के स्वास्थ्य संस्थान में जांच करवाएं।