Vaccine vaccination campaign is going on in Solan on war footing: Rajan Uppal

जिला स्तरीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में आज 399 व्यक्तियों का टीकाकरण

कोविड-19 से सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यान्वित किए जा रहे टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत आज सोलन जिला के 11 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजन उप्पल ने आज यहां दी।
डाॅ. राजन उप्पल ने कहा कि आज 399 लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीका लगाया गया।  
सोलन में क्षेत्रीय अस्पताल के पुराने प्रसूति वार्ड में 21, सामुदाायिक स्वास्थ्य केन्द्र नालागढ़ में 80, ईएसआई काठा में 20, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामशहर में 92, मल्होत्रा अस्पताल में 20, नागरिक अस्पताल अर्की में 20, पीएचसी पट्टा में 37, आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन में 10 तथा टीबीएस धर्मपुर में 31, एमएमयू कुम्हारहट्टी-1 में 30 तथा एमएमयू कुम्हारहट्टी-2 में 38 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया। 

डाॅ. राजन उप्पल ने कहा कि सभी लाभार्थियों को टीके के सम्बन्ध में पूर्व में मोबाईल पर सूचना प्रेषित की गई थी। उन्होंने कहा कि 28 दिन के उपरांत दूसरा टीकाकरण होगा।
उन्होंने कहा कि आम जन की सुरक्षा एवं टीकाकरण की व्यापकता के दृष्टिगत सभी को इस दिशा में न केवल अफवाहों से बचना होगा अपितु कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कोई ढिलाई भी नहीं बरतनी होगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर नाक से ठोडी तक कवर करते हुए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें और बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं या एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से साफ करें।