Vaccination request to all citizens above 45 years of age

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों से टीकाकरण का आग्रह

उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने उपमण्डल के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वह 11 से 14 अप्रैल, 2021 तक आयोजित किए जा रहे टीकाकरण महोत्सव का लाभ उठाएं और अपने परिजनों एवं आस-पास के 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों का कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण करवाएं।

डाॅ. सूद ने कहा कि कोविड-19 से बचाव की दिशा में टीकाकरण कारगर है और सभी को पात्रता अनुसार अपना टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मानकों का पालन करने के उपरान्त ही देश में टीकाकरण आरम्भ किया गया है और इस टीके से डरने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रथम टीकाकरण के उपरान्त दूसरी खुराक 06 से 08 सप्ताह के उपरान्त ली जा सकती है। इस सन्दर्भ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा समुचित सूचना प्रदान की जा रही है।

उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि कण्डाघाट उपमण्डल में 13 अप्रैल, 2021 को नागरिक अस्पताल कण्डाघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सायरी, नागरिक अस्पताल चायल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छावशा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरगल, उप स्वास्थ्य केन्द्र शारडाघाट, उप स्वास्थ्य केन्द्र बीशा, उप स्वास्थ्य केन्द्र डुमेहर तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र बाशा में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल, 2021 को नागरिक अस्पताल कण्डाघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सायरी, नागरिक अस्पताल चायल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छावशा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरगल, कश्माड़ी (जे.पी. विश्वविद्यालय), उप स्वास्थ्य केन्द्र दाउन्टी, उप स्वास्थ्य केन्द्र क्यारटू, उप स्वास्थ्य केन्द्र पपलोल (राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय देलगी) तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र कदौर में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा।

टीकाकरण का समय प्रातः 09.30 बजे से सांय 03.30 बजे तक रहेगा।

डाॅ. सूद ने सभी से आग्रह किया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क सही प्रकार अर्थात नाक से ठोडी तक पूर्ण रूप से ढंकते हुए पहनें, उचित सोशल डिस्टेन्सिग नियम का पालन करें और बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से धोते रहें।