Vaccine Festival celebrated in Basal by Help Age India: Manoj Raj Verma

हेल्प एज इंडिया द्वारा बसाल में मनाया गया टीका महोत्सव : मनोज राज वर्मा    

कोरोना को खत्म करने के लिए जहां एक और स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहा है वहीं दूसरी और अब हेल्प एज इंडिया भी  स्वास्थ्य विभाग की इस मुहिम में उनकी पूरी मदद कर रहा है ताकि  जिले में चल रहे कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके|  यह संक्रमण ज्यादा ना पहले इसके लिए लोगों को  गाँव गाँव जा कर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है |  आज सोलन के बसाल में म के 10 साल में हेल्प एज इंडिया द्वारा  टीका महोत्सव मनाया गया|  जहां लोगों ने बढ़-चढ़कर इस महोत्सव में भाग लिया और कोरोना वैक्सीन लगवाई | 

 हेल्प एज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनोज राज वर्मा ने बताता कि ने बताया कि उनका प्रयास है कि कोरोना संक्रमण को जिला मैं फैलने से बचाया जा सके|  जिसके  लिए उनकी संस्था स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर लोगों को कोरोना  वैक्सीन लगाने के  लिए जागरूक कर रही है | इसके लिए  आज सोलन के बसाल  में टीका महोत्सव मनाया गया | इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करना था जिसमें  वह कामयाब भी हुए और करीबन 130 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई|  उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह उनकी संस्था स्वास्थ्य विभाग के साथ काम करती रहेगी