सोलन में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वैक्सीन का अभियान स्वास्थ्य विभाग जोर शोर से चला रहा है | स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिस व्यक्ति को यह वैक्सीन लगी है उस पर कोरोना ज़्यादा प्रभाव नहीं डाल सकता है और उसका जीवन सुरक्षित रहता है | इस लिए सभी को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन लगानी चाहिए | जिला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने कहा कि कोरोना से बिलकुल भी न घबराएं केवल कोरोना नियमों का पालन करें | उन्होंने बताया कि केवल जागरूकता ही इस संकट से बचा सकती है | उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग प्रयास कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजन उप्पल ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने से सभी को एक सुरक्षा कवच मिल जाता है जो संक्रमण के प्रभाव को कम कर देता है | इस लिए कोरोना की वैक्सीन लगवाना बेहद आवश्यक है | उन्होंने कहा कि अभी एक करीबन 1 लाख 40 हज़ार नागरिकों को वैक्सीन लग चुकी है | अब दुसरे चरण में 18 से 44 वर्ष तक के नागरिकों को वैक्सीन लगने जा रही है | लेकिन यह वैक्सीन उन्हें ही लग पाएगी जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका होगा | जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा उन्हें वैक्सीन नहीं लग पाएगी | उन्होंने कहा कि दुसरे चरण का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग को 2 लाख 25 हज़ार नागरिकों का दिया गया है | उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से पहले चरण का लक्ष्य उन्होंने प्राप्त कर लिया है वह इस लक्ष्य को भी प्राप्त कर लेंगे |