कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड़ 19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज नौणी स्तिथ डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के परिसर में टीकाकरण अभियान चलाया गया। विश्वविद्यालय द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसके तहत विश्वविद्यालय के 18-44 आयु वर्ग के फ्रंट लाइन वर्कर्स को करोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया गया।
विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों और स्टाफ ने छात्र कल्याण संगठन के साथ मिलकर इस अभियान को सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे के बीच चलाया। इस अवसर पर 197 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी छात्रों और कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वह सरकार द्वारा कोविड़ 19 संक्रमण को बढ्ने से रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें और जब भी टीका लगाने की बारी आए तो जरूर लगाये। आने वाले दिनों में भी इस तरह का टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।