Vaccines to 197 front line workers in the age group of 18-44 in Nauni University

नौणी विवि में 18-44 आयु वर्ग के 197 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगाए टीके

कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड़ 19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत आज नौणी स्तिथ डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के परिसर में टीकाकरण अभियान चलाया गया। विश्वविद्यालय द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसके तहत विश्वविद्यालय के 18-44 आयु वर्ग के फ्रंट लाइन वर्कर्स को करोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया गया।

विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों और स्टाफ ने छात्र कल्याण संगठन के साथ मिलकर इस अभियान को सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे के बीच चलाया। इस अवसर पर 197 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी छात्रों और कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वह सरकार द्वारा कोविड़ 19 संक्रमण को बढ्ने से रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें और जब भी टीका लगाने की बारी आए तो जरूर लगाये। आने वाले दिनों में भी इस तरह का टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।