वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर को सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया था और उनकी डायरी जब्त कर ली थी। पुलिस ने बताया था कि एक्ट्रेस ने उसमें एक्स बॉयफ्रेंड पर परेशान करने का आरोप लगाया था। अब उस नोट की फोटो सामने आई है। देखिए-

टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर की मौत की खबर सुनकर सभी सदमे में हैं। कोई इस बात को यकीन नहीं कर पा रहा है कि हमेशा हंसने वाली और चुलबुलेपन से भरी एक्ट्रेस अब हमारे बीच नहीं हैं। उस जिंदादिल इंसान ने सुसाइड कर लिया है। हालांकि उन्होंने ये कदम कुछ लोगों की वजह से उठाया है और इसका जिक्र अपने सुसाइड नोट में किया भी है। एक्ट्रेस के सुसाइड नोट में काफी चौंकाने वाली बातें बताई हैं। साथ ही मम्मी-पापा के लिए भी एक मैसेज छोड़ा है।
वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ने 16 अक्टूबर की दोपहर 12:30 बजे इंदौर स्थित घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। हालांकि इसके पहले उन्होंने एक नोट लिखा था, जिसे पुलिस ने जब्त किया ही। साथ ही उनकी डायरी भी कब्जे में ले ली है। उनके चाहने वाले ये जानने के लिए उत्सुक थे कि एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट में क्या लिखा है। तो बता दें कि अब उसकी जानकारी सामने आ गई है। इसमें उन्होंने राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।
वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?
वैशाली ने सुसाइड नोट में लिखा है- मां, पापा। बस ना अब… बहुत परेशान हो लिए आप लोग भी मेरे लिए और मैं भी खुद के लिए। सिर्फ मैं जानता हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है 2 सालों में। राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत किया है मैं बता भी नहीं सकती। किस तरह मेरा शोषण किया है इमोशनली, फिजिकली अब्यूज किया। और फाइनली उसने जो कहा था कि मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा। उसने वो किया।

वैशाली ने बताया कैसे राहुल ने परेशान किया
वैशाली ने आगे लिखा- अब बेटी नहीं रहेगी तो इससे जुड़ी परेशानियां भी नहीं रहेंगी। I Quit मां। लव यू पापा मां। मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई। प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली राहुल और दिशा ने। वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम। खुश रहना। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मितेश को भी सॉरी बोलना। I Quit। वैशाली टक्कर।
