Valmiki Reform Committee celebrated Ambedkar Jayanti with great pomp in Solan

वाल्मीकि सुधार समिति ने सोलन में धूमधाम से मनाई अम्बेडकर जयंती

सोलन में संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की  जयंती  पर्व के रूप में  वाल्मीकि सुधार समिति द्वारा धूमधाम से मनाई गई।  इस मौके पर अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए वहीँ  भाजपा कार्यकारिणी सदस्य तरसेम भारती ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की |  उपस्थित सभी सदस्यों ने भारत रत्न बाबा डॉ अम्बेडकर के छाया चित्र  पर फूल मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डॉ भीमराव अम्बेडकर की जीवनी के बारे में उपस्थित युवाओं को विस्तृत जानकारी दी गई |  कार्यक्रम में डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा  दलीत ,शोषित वर्ग के लिए किए गए  कार्यो को याद किया गया।  

वाल्मीकि  सुधार  समिति  के अध्यक्ष प्रेम चंद  मट्टू  ने ने कहा की डा. भीमराव अम्बेडकर का राष्ट्र निर्माण में विशेष  योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब एक विद्वान ,राजनेता,विचारक एवं समाजसेवी थे । समाज में  दलित वर्ग को प्रगति की राह दिखाने में बाबा साहेब का  अहम योगदान रहा  है। उन्होने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पर उनके बताए मार्ग पर चलना ही  सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है | इस लिए उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रण  लिया है कि वह उनके द्वारा दिखाए रास्त पर चल कर दलित वर्ग  उत्थान के लिए वह पूर्ण कोशिश करेंगे |