7 सितंबर को वामन वीर भगवान की पालकी शोभायात्रा से होगा वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ

सराहां, 25 अगस्त : राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले को लेकर सराहां में विशेष बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम संजीव धीमान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले को आकर्षक बनाने को लेकर योजना बनाई गई। यह राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला 7 सितंबर से 9 सितंबर तक चलेगा।

मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुराने स्थल पर ही मनाया जाएगा। यदि बाजार के बीच में मेला स्थल के लिए कम जगह पड़ती है, तो नेशनल हाईवे पर मेला लगाया जाएगा। इसके अलावा 30 अगस्त को लाइट ,साउंड, बाजार के बीच की सजावट व ऑर्केस्टा को लेकर कोटेशन की तिथि रखी गई हैं। एक सितंबर को प्लाट आवंटन की कोटेशन को लेकर बोली लगाई जाएगी। मेले की तीनों सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं स्टार कलाकार भी इन तीनों सांस्कृतिक संध्या में अपने सुरों का जोर दिखाएंगे।

सांस्कृतिक संध्या में जहां पहाड़ी कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, वहीं पंजाबी व हिंदी गानों के मशहूर कलाकार भी इस मेले में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा मेले का मुख्य आकर्षक कुश्ती में जहां पुरुषों की विशाल दंगल होगा। वहीं महिला भी कुश्ती के मेले का विशेष आकर्षण होंगे। मेले का शुभारंभ 7 सितंबर को होगा।

7 सितंबर को वामन वीर भगवान की पालकी की शोभा यात्रा सराहां बाजार में निकाली जाएगी। उसके बाद ऐतिहासिक शिरगुल तालाब में वामन भगवान की नौका विहार करवाया जायेगा। इसके अलावा अलग अलग विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। वहीं, इसी दिन कबड्डी वॉलीबॉल की प्रतियोगिता का शुभारंभ भी होगा। 8 सितंबर को विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारत केसरी व हिंद केसरी पहलवान अपनी कुश्ती का जौहर दिखाएंगे।

9 सितंबर को जहां महिला कुश्ती का आयोजन होगा वहीं पुरुष की कुश्ती का सेमीफाइनल व फाइनल भी करवाया जाएगा। मेले की पहली व दूसरी सांस्कृतिक संध्या 6 बजे से 10 बजे तक चलेगी। तीसरी सांस्कृतिक संध्या को 6 बजे से 12 बजे तक चलाने की अनुमति सरकार से ली जाएगी। बैठक में तहसीलदार पच्छाद विपिन कुमार, सुशील गर्ग व नरेंद्र कुमार समेत सराहां के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस दौरान बैठक में सराहां मेले की दुकानदारों को आवंटित होने वाले प्लाटों के स्थल को एकमुश्त कर बेचने का विचार किया गया है, जिसको लेकर आगामी पहली सितंबर को कोटेशन के माध्यम से बेचे जाने का प्रावधान है। एक सरकारी बोली रखी जाएगी, जो कि एक सितम्बर को बोली से पहले बताई जाएगी। एसडीएम ने बताया की इस वर्ष सभी दुकानदारों से जो अपनी दुकान के बाहर संयम व किसी अन्य को दुकान के लिए जगह देता है। प्रत्येक की पाँच हज़ार की पर्ची मेला कमेटी की कटवानी अनिवार्य होगी।