बूंदी जिले में वैन और कार की भिड़ंत, दो घंटे पहले जन्मे नवजात समेत चार की मौत

राजस्थान के बूंदी जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इसमें दो घंटे पहले जन्मा नवजात भी शामिल है।

बूंदी में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
बूंदी में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

बूंदी जिले के हिण्डोली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-52 इटूंदा मोड़ के पास वैन व कार की भिड़ंत में वैन में सवार चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो घंटे पहले जन्मा नवजात भी शामिल है।

पुलिस के मुताबिक उमर गांव की रेखा बाई (24) की शुक्रवार को डिलीवरी हुई थी। उसे बच्चा हुआ था। ससुराल पक्ष के लोग उसकी काकी सास नंदू देवी (58) निवासी चांदा दंड जिला भीलवाड़ा, उसका पति हंसराज एक वैन में सवार होकर गांव ले जा रहे थे।

इसी दौरान देवा खेड़ा के पास बूंदी से जयपुर की ओर तेज गति से जा रही कार ने वैन को टक्कर मार दी। इससे वेन के परखच्चे उड़ गए। वैन चालक पिंटू (27) की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को हिण्डोली चिकित्सालय लाया गया। गंभीर घायलों रेखा, नंदू बाई व नवजात को देवली चिकित्सालय ले जाया गया, जहां तीनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। रेखा बाई के पति हंसराज को गंभीर स्थिति में कोटा चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। उसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर उमर से बड़ी संख्या में लोग देवली व हिण्डौली पहुंचे। जहां पर चारों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।