जबलपुर: वंदे भारत एक्सप्रेस ने रफ्तार का नया रिकॉर्ड बनाया है. ट्रायल रन में यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि वंदे भारत-2 का स्पीड ट्रायल कोटा-नागदा सेक्शन के बीच 120/130/150 और 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हुआ.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन कोटा-नागदा रेलवे सेक्शन के बीच विभिन्न रफ्तार के साथ हुआ. रिसर्च, डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन की निगरानी में ट्रेन का ट्रायल रन हुआ. 16 कोच के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ी. इस ट्रेन के विभिन्न चरणों के ट्रायल कोटा डिवीजन में किए गए हैं.
ट्रायल रन के दौरान विभिन्न जगहों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा रही. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से स्वेदश में निर्मित है. यह एक सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है. इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे और एयर कंडीशन चेयर कार हैं. इसकी कुर्सियां 180 डिग्री तक रोटेट की जा सकती है. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छूने में भी सक्षम है. इसमें खास तरह का ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है जिससे बिजली की खपत को कम होती है. ट्रेन में अधिकांश उपकरण नीचे की तरफ लगाए गए हैं ताकि केबिन के अंदर यात्रियों को ज्यादा जगह मिल सके.
रेलवे के अनुसार इस ट्रायल रन पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट रेलवे सेफ्टी कमिश्नर को भेजी जाएगी. इजाजत मिलने के बाद इसे नए रूट पर लगाया जाएगा. सूत्रों की मानें तो नई वंदे भारत एक्सप्रेस को अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलाया जा सकता है. भारतीय रेलवे की अगले साल 15 अगस्त तक 75 नई वंदे भारत ट्रेन बनाने की योजना है . इसलिए निर्माण कार्य में तेजी दिखाई जा रही है. रेलवे का हर महीने 6-7 वंदे भारत ट्रेन बनाने का टारगेट है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं.