चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रही सोलन की वंशिका को टॉप मल्टीनेशनल कंपनियोंसे मिले प्लेसमेंट ऑफर; 8 लाख रुपए सालाना पैकेज की पेशकश
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हिमाचल के छात्रों ने अपने हुनरऔर परिश्रम के बलबूते माइक्रोसॉफ्ट, कैपजेमिनी और विप्रो टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों मेंनौकरियां हासिल की हैं। यूनिवर्सिटी में बीटेक (सीएसई आईबीएम) के तहत पढ़ रही सोलनकी वंशिका सनन को 2 कंपनियों से प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंसको संबोधित करते हुए वंशिका ने बताया कि उन्हें 8 लाख रुपए सालाना पैकेज पर एक्सेंचरइंडिया प्राइवेट लिमिटेड और हाई रेडियम से प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। अपनी उपलब्धियोंके बारे में बात करते हुए वंशिका ने कहा कि यूनिवर्सिटी कैंपस में कोर्स की शुरुआतसे ही इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुसार छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग प्रदानकर प्लेसमेंट के लिए तैयार किया जाता है। प्लेसमेंट ड्राइव के विभिन्न चरणों को पारकरने के लिए छात्रों को दी जाने वाली प्री-प्लेसमेंट ट्रेनिंग के फलस्वरूप मैंने,2 मल्टीनेशनल कंपनियों से प्लेसमेंट ऑफर हासिल करने में सफलता हासिल की है। इसके अलावायूनिवर्सिटी में बीटेक एयरोस्पेस के तहत पढ़ रही सोलन की योग्यता चौहान को टाटा एडवांस्डसिस्टम लिमिटेड से 6 लाख रुपए वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली है।
यूनिवर्सिटी में बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंटअभिकाष ने बताया कि उनके द्वारा रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाले विभिन्न उपकरण विकसितकिए गए हैं। यूनिवर्सिटी के अभिकाष ने 2 पेटेंट फाइल किए हैं, जिसके तहत अभिकाष नेऑटोमेटिक व स्वचालित इन-बिल्ट सेल्फ रिट्रेक्टिंग कार कवर यूनिट और इन-बिल्ट हाइड्रोलिकजैक सिस्टम विकसित किए हैं। वर्तमान में महिलाओं द्वारा निजी वाहनों का प्रयोग बढ़नेलगा है तथा ऐसे में वाहन में कोई समस्या होने पर उन्हें दूसरों पर निर्भर रहना पड़ताहै, इसी समस्या के समाधान के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के अभिकाष द्वारा इन-बिल्ट हाइड्रोलिकजैक सिस्टम विकसित किया गया है। यह सिस्टम डैशबोर्ड से नियंत्रित किया जाता है, जहांउचित निर्देशों के साथ जैक का उपयोग करने के लिए तीन बटन हैं, जिसके माध्यम से महिलाएंआसानी से जैक का प्रयोग कर गाड़ी को गड्ढों से बाहर निकाल सकती हैं या टायर बदल सकतीहैं। इस सिस्टम में जैक की फ्रंट जोड़ी सामान्य जैक होती है, लेकिन पीछे वाले जैक विशेषरूप से व्यवस्थित होते हैं, जिसमें दो आधार हैं। यह आसानी से टायर बदलने में मदद करेगातथा मैकेनिकों का काम भी आसान कर देगा। उल्लेखनीय है कि एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंधरखने वाले अभिकाष के पिता निजी व्यवसायी हैं और गृहिणी माता के अतिरिक्त बड़ी बहन हैं।इसके अतिरिक्त अभिकाष द्वाराविकसित इन-बिल्ट सेल्फ रिट्रेक्टिंग कार कवर यूनिट कार के रियर बम्पर पर स्थित है,जिससे इस कवर को सेल्फ-कोइलिंग रोलर में रोल किया जाना बहुत आसान है। इसे आसानी सेऔर बिना ज्यादा समय खर्च किए कार के सामने की तरफ झुका दिया जाता है। एक ओर यह कवरकार के रंग को फीका होने, खरोंच लगने से बचाता है, वहीं कार को बार-बार साफ करने मेंहो रही पानी की बर्बादी को नियंत्रित करने में भी मदद करता है। अभिकाष द्वारा विकसितदोनों उपकरण भागदौड़ भरी जिंदगी में वाहनों से जुड़ी समस्याओं का कम समय में समाधाननिकालकर आपका समय बचाने में कारगर हैं।