Varanasi: 50 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़, शिवलिंग और हनुमान मूर्ति को किया खंडित, त्रिशूल भी निकालकर फेंका

वाराणसी में अराजक तत्वों ने 50 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़ की। मंदिर में स्थापित शिवलिंग और हनुमान भगवान की मूर्ति को खंडित कर दिया। इतना ही नहीं त्रिशूल भी निकाल कर फेंक दिया।

शिवलिंग और हनुमान मूर्ति को किया खंडित, त्रिशूल भी निकालकर फेंका

वाराणसी में रविवार की रात माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। सेंट्रल जेल रोड स्थित भीमनगर में बने पचास साल पुराने मंदिर में अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ कर प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार रात हुई घटना की जानकारी सोमवार सुबह हुई। विरोध में लोगों ने हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को नहीं तैयार थे। इस दौरान लोग अराजकतत्वों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने फिर से प्रतिमाएं मंगवाकर प्राण-प्रतिष्ठा करवाई और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। उधर पुलिस ने अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।