वाराणसी: आतंकी संगठन आईएसआईएस के वॉयस ऑफ हिंद मॉड्यूल (Voice of Hind Module) के लिए युवकों की भर्ती करवाने के आरोप में वाराणसी निवासी बासित कलाम सिद्दीकी की गिरफ्तारी से उसके पिता अब्दुल कलाम सिद्दीकी हैरान हैं। हैचरी का काम करने वाले अब्दुल तो बासित को इंजीनियर (Engineer) बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने उसे पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब्दुल ने तैयारी करने के लिए बासित को कोटा भेजा। वह बताते हैं कि कोरोन में लॉकडाउन लगा तो बासित घर आ गया। वह वाराणसी में घर में रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) करने लगा। सूत्रों के मुताबिक वह इसी दौरान वह आईएसआईएस (ISIS) के संपर्क में आया। आईएसआईएस की विचारधारा से जुड़ने के दौरान वह वहाबी आंदोलन से प्रभावित होकर गैर इस्लामिक रीति-रिवाजों से नफरत करने लगा था। घातक रासायनिक पदार्थों की जानकारी करने के साथ ही ‘ब्लैक पाउडर’ तैयार करने में जुटे बासित का टारगेट हिंदू धर्मस्थलों (Hindu Shrines) पर हमला करना था।
2022-10-22