वाराणसी: वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल बैरियर पर मिर्जापुर के मझवां के विधायक समर्थकों की दबंगई का मामला सामने आया है। डाफी टोल बैरियर पर फास्ट टैग लेन में विधायक विनोद बिंद फंसे हुए थे। टोल का रास्ता बंद देख कर समर्थकों ने जबरन बदसुलूकी करते हुए विधायक के आगे की करीब 120 गाड़ियों को बूम बैरियर हटा कर निकाल दिया।
2022-12-05