Varanasi : जाम में फंसे विधायक… समर्थकों ने टोल बूथ पर की दबंगई, मुफ्त में पार करा दी 120 गाड़ियां, वीडियो वायरल

देश में वीवीआईपी कल्चर के प्रतीक लाल बत्ती को जरूर खतम कर दिया गया है, लेकिन जमीन पर वीवीआईपी का रुतबा दिखाने के लिए दबंगई का खेल अब भी जारी है। डाफी टोल बूथ पर विधायक को लेन में इंतजार करना इतना नागवार गुजरा की टोल पार करने के लिए विधायक समर्थको ने आगे की 120 गाड़ियां जबरन बूम बैरियर हटा कर पार कर दी।

विधायक के समर्थकों ने टोल पर की दबंगई
विधायक के समर्थकों ने टोल पर की दबंगई

वाराणसी: वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल बैरियर पर मिर्जापुर के मझवां के विधायक समर्थकों की दबंगई का मामला सामने आया है। डाफी टोल बैरियर पर फास्ट टैग लेन में विधायक विनोद बिंद फंसे हुए थे। टोल का रास्ता बंद देख कर समर्थकों ने जबरन बदसुलूकी करते हुए विधायक के आगे की करीब 120 गाड़ियों को बूम बैरियर हटा कर निकाल दिया।
विधायक समर्थको ने टोल कर्मियों से जम कर बदसुलूकी की। बूम बैरियर हटा कर समर्थको ने तब तक गाड़ी निकलते रहे जब तक विधायक अपने समर्थकों के साथ टोल पार नही कर गए। टोल कर्मियों ने बताया की करीब 120 गाड़ियां बिना टोल दिए ही निकाल दी गई। टोल कर्मी ने बताया की विधायक समर्थको ने टोल कलेक्शन करने वाले कर्मी के साथ मारपीट भी की।

फास्ट टैग लेन में धीमे थी गाड़ियों के निकलने की रफ्तार

टोल बैरियर कंट्रोल रूम के नंबर पर बात करने पर एनबीटी ऑनलाइन को बताया गया की रविवार की दोपहर करीब बारह बजे फास्ट टैग लेन में तकनीकी वजह से गाड़ियों के निकलने की रफ्तार कम थी।कुछ बड़ी गाड़ियों के फास्ट टैग अकाउंट में पैसा कम था जिसकी वजह से गाड़ियों के ड्राइवर टॉपअप करने में समय ले रहे थे इसी बीच गाड़ियों की लाइन लगी हुई थी। इसी बीच विधायक विनोद बिंद के समर्थक वहा पहुंचे और टोल कलेक्शन करने वाले कर्मी से मारपीट करने लगे और जबरन बूम बैरियर को खोल कर करीब 120 गाड़ियों को पार करा दिया।

आने की नही थी कोई पूर्व सूचना

टोल कर्मी ने बताया की अगर कोई विधायक, मंत्री ,या कोई वीआईपी आता है तो पूर्व में सूचना दे दी जाती है। सूचना मिलने पर अलग लेन से गाड़ियों को रूट क्लियर करा दिया जाता है लेकिन आज किसी ने पूर्व में सूचना नही दी थी कि विधायक को आना है। फास्ट टैग लेन में तकनीकी वजह से गाड़ियां फांसी हुई थी। हम लोगो ने कई बार विधायक समर्थको को समझाया लेकिन वो जबरन दबंगई करने लगे। इस घटना की प्राथमिक सूचना लंका थाने में दी गई है।