Rajnarayan Smarak Park Varanasi:वाराणसी के बेनियाबाग स्थित राजनारायण संपर्क पार्क को 90.42 करोड़ की लागत से हाईटेक बनाया गया है. इस पार्क में पर्यटकों के लिए खूबसूरत तालाब, बोटिंग, ओपन थियेटर, फूड कोर्ट समेत कई सुविधाएं हैं. (रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल)
वाराणसी. पर्यटकों के शहर बनारस को एक ओर नए टूरिस्ट प्लेस की सौगात मिली है. वाराणसी के बेनियाबाग स्थित राजनारायण संपर्क पार्क (Rajnarayan Smarak Park) को 90.42 करोड़ की लागत से हाईटेक बनाया गया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी के लोगों के लिए एक और बड़ी सौगात के तौर पर देखा जा रहा है.
राजनारायण संपर्क पार्क में पर्यटकों के लिए खूबसूरत तालाब, बोटिंग, बंजी जम्पिंग, ओपन थियेटर, फूड कोर्ट और ओपन जिम सहित बहुत सी सुविधाएं हैं. फिलहाल इन सुविधाओं का आने वाले पर्यटक इन दिनों लुत्फ उठा रहे हैं. वाराणसी स्मार्ट सिटी ने 13.5 एकड़ में इस हाईटेक पार्क को डेवलप किया है. वहीं, हाईटेक पार्क के साथ ही अंडर ग्राउंड पार्किग की सुविधा भी पर्यटकों को मिल रही है.
फूड कोर्ट के अलावा इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए किड्स प्ले एरिया भी है, जहां आकर्षण झूलों के अलावा इलेक्ट्रिक ट्रेन खासा आकर्षण का केंद्र है. वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि पर्यटकों के लिहाज से इस हाईटेक पार्क को तैयार किया गया है जिसमें वो अच्छा समय बिता सकें.
पार्क में बोटिंग के लिए खूबसूरत तालाब को बनाया गया है,जिसमें पर्यटक पैडल बोट का आंनद ले सकते हैं. इसके अलावा वॉकिंग पाथ वे तैयार किया गया है जहां लोग मॉर्निंग वॉक भी कर सकते हैं.