Varun Dhawan Breaks Down: स्टेज पर फफक कर बच्चों की तरह रो पड़े वरुण धवन, कहा- वह मेरे सामने ही चला गया

वरुण धवन का एक वीडियो इस वक्त चर्चा में है जिसमें वह फफक कर रोते हुए नजर आ रहे हैं। वरुण धवन एक इवेंट में पहुंचे थे जहां एक सवाल का जवाब देते हुए वह उन्हें याद कर रो पड़े जिन्हें उन्होंने पेंडेमिक में खो दिया है। वरुण ने अपने ड्राइवर को याद करते हुए क्या कुछ कहा, सुनिए।

Varun Dhawan Breaks Down
इवेंट में फूटकर रो पड़े वरुण धवनवरुण धवन बॉलीवुड के चुलबुले एक्टर्स में गिने जाते हैं, जो स्क्रीन की तरह ही पब्लिक के बीच भी मजाक-मस्ती करते हुए खूब दिख जाते हैं। इस बार ऐसा नहीं हुआ है, वरुण इंटरव्यू के दौरान रो पड़े। वरुण बातों-बातों में कैमरे के सामने ही फफक कर रो पड़े। दरअसल, वरुण अपने उस ड्राइवर को याद कर रोने लगे जो अब इस दुनिया में नहीं रहा

अचानक फफक पड़े और रोने लगे वरुण धवन
Varun Dhawan इंडिया टुडे के एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने खूब जमकर एंटरटेन किया और अपनी फिल्म ‘भेड़िया’ का शानदार प्रमोशन भी किया। इस दौरान वरुण ने इसी फिल्म के सॉन्ग ‘ठुमकेश्वरी’ पर भी परफॉर्म किया। इसी इवेंट में वरुण बातचीत करते हुए अचानक फफक पड़े और रोने लगे।

वरुण धवन ने कहा- वह मेरे सामने ही चला गया
दरअस वरुण से पेंडेमिक के एक्सपीरिएंस को लेकर पूछा गया और इसी बात पर उन्हें कुछ ऐसा याद आ गया जो उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है। वरुण ने पेंडेमिक में अपने ड्राइवर मनोज को हमेशा के लिए खो दिया। उन्हें याद करते हुए वरुण स्टेज पर ही बच्चों की तरह रोने लगे। उन्होंने कहा, ‘कोई था जिसने मेरे साथ 26 साल काम किया, मनज की मौत मेरी आंखों के सामने हुई। कोविड के बाद वो रिकवर हुआ, फिर उसे हार्ट अटैक आया और वह मेरे सामने ही चला गया। इस घटना ने मुझे मेंटली और इमोशनली इतना ज्यादा अफेक्ट किया, लेकिन एक एक्टर होने के नाते सबने मुझसे कहा कि तुम आगे बढ़ो, तुम्हें आगे बढ़ना ही होगा।’

‘मैं आगे कैसे बढ़ूं, जिसके साथ मैंने 26 साल अपनी जिंदगी के बिताए’
वरुण धवन ने कहा, ‘मैं आगे कैसे बढ़ूं, जिसके साथ मैंने 26 साल अपनी जिंदगी के बिताए। इस घटना ने मुझे हर तरीके से बहुत बुरी तरह से अफेक्ट किया। मुझे इस बारे में बात करने में भी काफी वक्त लग गया, सच कहूं तो मैं अब भी इससे डील कर रहा हूं।’

उस दिन वह वरुण के एक एड की शूटिंग हो रही थी
बताया जाता है कि वरुण अपने ड्राइवर मनोज से काफी क्लोज थे, जो उनके हर सुख-दुख में हमेशा साथ रहे थे। इसी साल जनवरी (2022) में अचानक मनोज की मौत से पूरी तरह से टूट गए थे। जिस दिन मनोज का निधन हुआ था उस दिन वह वरुण को एक एड की शूटिंग के सिलसिले में महबूब स्टूडियो ड्रॉप किया था और तभी अचानक मनोज ने सीने में दर्द हुआ। उन्हें हार्ट अटैक आया था। आनन-फानन में मनोज को लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद वरुण धवन काफी मायूस दिखे थे।

अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ को लेकर कही बातें
इस इवेंट में वरुण धवन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ को लेकर भी ढेर सारी बातें की हैं, जो इसी महीने 25 नवंबर को रिलीज हो रही है। बता दें कि ‘भेड़िया’ हॉरर कॉमेडी फिल्म है और इस फिल्म में वरुण भास्कर चोपड़ा के किरदार में हैं, जो भेड़िया बन जाता है। कृति सेनन डॉक्टर अनिका कोठारी की भूमिका में हैं।

कहा- इस फिल्म में वीएफएक्स कमाल का है
वरुण ने बताया कि इस फिल्म में वीएफएक्स कमाल का है, जिसपर लोगों को गर्व होगा। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के वीएफएक्स पर काफी पैसे खर्च किए गए हैं, जिसका कैरक्टर आपको कार्टून जैसा नहीं दिखेगा।