Brass Lion Benefits And Side Effects: वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि घर में सही दिशा में पीतल का शेर रखा जाए तो इसे बेहद शुभ माना जाता है। वहीं गलत दिशा में इसे रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
Brass Lion Benefits And Side Effects: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी हर एक चीज से सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा निकलती है। कहा जाता है कि यदि घर में रखी कोई चीज वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं है, तो उसका अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है। आज हम बात करेंगे पीतल के शेर के बारे में। अक्सर आपने कई घरों में पीतल के शेर देखे होंगे। वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि घर में सही दिशा में पीतल का शेर रखा जाए तो इसे बेहद शुभ माना जाता है। वहीं गलत दिशा में इसे रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि घर में कहां रखें पितल का शेर और क्या हैं इसके फायदे…
घर में पीतल के शेर के फायदे
वास्तु के मुताबिक घर में रखा पीतल का शेर परिवार के लोगों के मन में आत्मविश्वास जगाता है। करियर और व्यवसाय में तरक्की मिसती है। घर में पीतल का शेर रखने से आत्म शक्ति प्रदान होता है और मुश्किलों का सामना करने के लिए हिम्मत मिलती है।
सही दिशा में रखें पितल का शेर
वास्तु के अनुसार, पीतल का शेर हमेशा घर की उत्तर पूर्व या पूर्व दिशा में ही रखा जाता है। साथ ही जब भी आप अपने घर में पीतल का शेर रखें तो उसका मुंह घर के केंद्र की तरफ होना चाहिए। इसके अलावा पीतल के शेर पर धूल मिट्टी या गंदगी नहीं होनी चाहिए। पीतल के शेर को बार-बार उठाना नहीं चाहिए।
पीतल के शेर के नुकसान
कहा जाता है कि पीतल का शेर न केवल आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि घर में तरक्की भी लाता है। लेकिन पीतल के शेर से आर्थिक संकट और मानहानि भी पैदा हो सकती है। ऐसे में पीतल का शेर अपने घर में स्थापित करते समय वास्तु के जानकारों से सही सलाह जरूर लेना चाहिए।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।