Solan district administration took to the streets to control infection

जिला में सब्जी दूध ब्रेड ,चिकन  ,दवाईयां   की दुकाने ही खुली रहेगी और किराना  की दुकानें रहेगी बंद :डीसी सोलन 

सोलन में रविवार को कौन सी दुकानें खुली रहेगी और कौन सी नहीं इसको लेकर व्यवसायियों में काफी संशय देखा जा रहा है | इस संशय को दूर करने के लिए उपायुक्त सोलन के सी चमन में मीडिया के माध्यम से ब्यान जारी करते हुए बताया कि जिला सोलन में कुछ दुकाने खोलने के लिए अनुमति दी गई है | यह निर्णय इस लिए लिया गया है क्योंकि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है | जिसके चलते जिला में रविवार को बंद का एलान किया गया है | बेहद ज़रूरी दुकाने खोलने के लिए ही व्यापारियों को अनुमति प्रदान की गई है |

उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति सरकारी आदेशों की अह्वेलहना करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी |

अधिक जानकारी देते हुए  उपायुक्त  सोलन के सी चमन ने मीडिया को बताया कि शहर में केवल सब्जी दूध ब्रेड चिकन  और  दवाईयां   की दुकाने ही खुली रहेगी और किराना  की दुकानें बंद रहेगी | 

उन्होंने कहा कि यह आदेश जिला के सभी क्षेत्रों के लिए जारी किए गए है | इसमें गाँव की दुकाने भी शामिल है | उन्होंने कहा कि किराने की आड़ में कई लोग अन्य सामन भी बेचते थे जिस पर शहर के अन्य व्यापारियों को आपत्ति रहती थी |  इस लिए  उसे टालने के लिए यह निर्णय लिया गया है | उन्होंने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय उच्च मार्गों पर  होटल ढाबे और मोटर मैकिनीक की दुकाने खुली रहेंगी | उन्होंने बताया कि कुनिहार और कसौली के बाज़ार भी कल बंद रहेंगे | किसी भी सूरत में कोई भी बाज़ार नहीं खुलेंगे | आदेशों की पालना न करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई लाई जाएगी |