जिला सोलन की सब्जी मंडी में मात्रा से अधिक सब्जी आने की वजह से सब्जियों के दामों में रोजाना गिरावट देखने को मिल रही है। एक और तो जहां खाद्य वस्तु के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं दूसरी ओर सब्जियों के दाम कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बढ़ती महंगाई के बीच रोजाना सब्जी के दामों में आ रही गिरावट से लोगों ने जहां राहत की सांस ली है वहीं दूसरी ओर किसानों को उनकी फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं।
एक और जहां मटर का सीजन खत्म हो चुका है वहीं अन्य सब्जियों की अगर बात करें तो दाम में कटौती देखने को मिली है जिसका कारण है कि सोलन मंडी में सब्जी कम मात्रा में ही मंडी पहुंच रही है आपको बता दें कि सब्जियों के दामों में कटौती देखने को मिली है।
आडतियो से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की की जब अन्य राज्यो से सब्जियां चलना शुरू होती है तो सोलन के मंडी के सब्जी के दाम कम हो जाते हैं लोकल में अभी मटर और गोभी चली हुई है।बाहरी राज्यों से आने वाली सब्जियों के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
सब्जियों के रेट कम होंने का कारण लोकल सब्जियों का समापन होना भी है। और मटर और गोभी ही अभी मंडी में पहुंच रही है।