किसान मंडी में बाहरी राज्यों से आ रही सब्जियों का हो रहा व्यापार: धर्मपाल चौहान

 

जिला सोलन में ओल्ड बस स्टैंड के समीप ऑटो स्टैंड के पास रविवार के दिन किसान मंडी लगाई जाती है  किसानों की आय में वृद्धि के लिए यह मंडी लगाई जाती है। देश की अर्थव्यवस्था चलाने में किसान का मुख्य योगदान रहता है। परंतु ओल्ड बस स्टैंड के समीप लगी सब्जी मंडी में किसान कम व्यापारी ही दिखाई देते हैं जिसकी और प्रशासन निगम कोई ध्यान नहीं देता है

ऑटो यूनियन सोलन के प्रधान धर्मपाल चौहान का कहना है कि रविवार के दिन ऑटो स्टैंड के समीप एक सब्जी मंडी लगाई जाती है जिसमें सिर्फ किसानों को मंडी लगाने की अनुमति दी गई है परंतु किसान के नाम पर  स्थानीय व्यापारी ही बाहरी राज्यों  से आई सब्जियां वहां बेच रहे हैं । जिसकी और ना संबंधित विभाग और ना ही नगर निगम कोई ध्यान दे रहा है एक तरफ सरकार किसानों की आय में वृद्धि करने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय व्यापारी ही किसान के नाम पर व्यापार कर रहे हैं