सोलन शहर में रेहड़ी फड़ी वालों के लिए नगर निगम लंबे समय से वेंडर मार्केट बनाने की बात कह रही है परंतु अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि वेंडर मार्केट बन कर कब तैयार होगी और कब रेहड़ी फड़ी वालों को मिल जाएगी। नगर निगम ने वेंडर मार्केट तो बना ली है परंतु जमीन अपने नाम करवाना भूल गई है
एक और तो जहां प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार छोटे व्यापारियों के विकास के लिए कार्य कर रही है तो वहीं दूसरी ओर सोलन में अभी तक छोटे व्यापारियों को वेंडर मार्केट नहीं मिली है
नगर निगम के आयुक्त प्रत्येक वार्ड में जाकर वार्ड वासियों की समस्याओं को सुन रहे उसी बीच उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सोलन शहर के रेहड़ी फड़ी वालों को वेंडर मार्केट में शिफ्ट कर दिया जाएगा जल्द ही जमीन को नगर निगम के नाम कर छोटे व्यापारियों को अच्छी सुविधा मिल जाएगी