आलू जीरा रेसिपी (Aloo Jeera Recipe): लंच हो या डिनर आलू जीरा की सब्जी खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए काफी होती है. हर उम्र के लोगों को आलू जीरा की सब्जी जहां पसंद आती है, वहीं बच्चों के बीच तो आलू जीरा की सब्जी काफी लोकप्रिय है. ये सब्जी खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है, इसे बनाना भी उतना ही आसान होता है. आप बच्चों के लंचबॉक्स में भी आलू जीरा की सब्जी रख सकते हैं. आज हम आपको आलू जीरा बनाने की बेहद सिंपल रेसिपी बताने जा रहे हैं जो आपको मिनटों में ही रेसिपी तैयार करने में मददगार साबित होगी.
आलू जीरा बनाने के लिए सामग्री
आलू जीरा बनाने की विधि
2022-09-01