हरा भरा कबाब रेसिपी (Hara Bhara Kabab Recipe): बाहर खाना खाने के शौकीन लोगों के लिए हरा भरा कबाब कोई नया नाम नहीं है. स्टार्टर के तौर पर इसे काफी पसंद किया जाता है. स्नैक्स के तौर पर भी हरा भरा कबाब खाया जाता है. ये स्वाद में लाजवाब होने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. होटल या रेस्तरां में मिलने वाले हरे भरे कबाब का स्वाद लाजवाब लगता है. अगर वही स्वाद आप अपने घर पर भी हासिल करना चाहते हैं तो हम आपको हरा भरा कबाब बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप होटल जैसा हरा भरा कबाब तैयार कर सकते हैं.
हरा भरा कबाब बनाने के लिए सामग्री
हरा भरा कबाब बनाने की विधि
पालक को ठंडे पानी से निकालने के बाद बारीक काट लें. एक कड़ाही में 1 चम्मच तेल डालकर धीमी आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें उबले मटर के दाने डालकर कुछ देर भूनें. इसके बाद इसमें पालक और स्वादानुसार नमक डाल दें. इन्हें तब तक पकाना है जब तक कि पालक और मटर के दानों का पानी सूख न जाए. इसके बाद हल्दी पाउडर और हरा धनिया डालकर 1 मिनट तक और पकाएं और फिर गैस बंद कर दें.इसके बाद हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें. इसके बाद उबले आलू लें और उन्हें कद्दूकस कर लें. आप चाहें तो उन्हें हाथों से भी मैश कर सकते हैं. इसके बाद इसमें हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट, गरम मसाला, इलायची पाउडर, अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं. इसके बाद भुना बेसन, ब्रेडक्रम्ब्स और स्वादानुसार नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
2022-09-08