रिटेल निवेशक शेयर बाजार के दिग्गज खिलाड़ियों की पोर्टफोलियों पर नजर बनाए रखते हैं. बड़े निवेशकों के तिमाही शेयर होल्डिंग पैटर्न को लोग देखते रहते हैं. इसी कड़ी में विजय केडिया ने अपने एक मल्टीबैगर स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ाई है. केडिया ने कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में शानदार रिटर्न के बाद, एलेकॉन इंजीनियरिंग शेयरों में और पैसा लगाया है. यह बदलाव अप्रैल से जून 2022 तिमाही के दौरान देखने को मिला है.
केडिया ने कंपनी में 0.66 फीसदी स्टेक बढ़ाया
अप्रैल से जून 2022 तिमाही के लिए एलकॉन इंजीनियरिंग के शेयरहोल्डिंग्स पैटर्न के अनुसार, विजय केडिया के पास कंपनी में 20,75,000 शेयर या 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी है. मार्च 2022 तिमाही के लिए एलकॉन इंजीनियरिंग के शेयरधारिता पैटर्न में, विजय केडिया के पास कंपनी में 13,39,713 शेयर या 1.19 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इस हिसाब से देखा जाए जून तिमाही के दौरान केडिया ने कंपनी में 0.66 फीसदी स्टेक बढ़ाया है.
कमोडिटी की कीमतों में गिरावट भारत को वैश्विक महंगाई के जाल से बचाने में कैसे मददगार, RBI ने क्या कहा?
एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि विजय केडिया ने इन सभी शेयरों को एक ही बार में खरीदा या उन्होंने इसे टुकड़े टुकड़े में खरीदा. एक्सचेंज नियमों के अनुसार, एक सूचीबद्ध कंपनी उन व्यक्तिगत शेयरधारकों के नाम पब्लिक करने के लिए बाध्य है, जिनके पास कंपनी के 1 प्रतिशत या उससे अधिक शेयर हैं. हालांकि, एक्सचेंज नियम, लिस्टेड कंपनियों के लिए शेयरों की खरीद और बिक्री के बारे में डिटेल जानकारी देना अनिवार्य नहीं बनाता है.
3,480 करोड़ रुपए का मार्केट कैप
एलकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 3,480 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ क्लोज हुए. इसका 52-सप्ताह का हाई 325 रुपए है जबकि इसका 52-सप्ताह का लो 84.35 रुपए है. इसकी बुक वैल्यू प्रति शेयर 93.60 है.
विदेशी निवेशकों की बिकवाली की रफ्तार धीमी पड़ी, जुलाई में 7432 करोड़ की निकासी, क्या ये ट्रेंड बदलने का संकेत?
साल-दर-साल (YTD) आधार पर, विजय केडिया पोर्टफोलियो का यह स्टॉक लगभग ₹190 से बढ़कर ₹310 के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को लगभग 60 प्रतिशत रिटर्न मिला है. वहीं, पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹138 से ₹310 के स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में इसने लगभग 125 प्रतिशत की वृद्धि देखी है.