मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 6 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। राज्य में अगस्त माह में 1 से 31 अगस्त तक सामान्य बारिश दर्ज हुई।
हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 6 सितंबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। 3 और चार सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान नयना देवी में 49, जोगिंद्रनगर 5, धर्मशाला तीन, शिमला-3 और पालमपुर में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। लोगों को प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। वहीं प्रदेश में करीब 42 सड़कों पर आवाजाही ठप है। इसके अलावा 8 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं।