राकेश टिकैत के साथ बदतमीज़ी करने वाले युवक विक्की चौहान ने मांगी माफ़ी

राकेश टिकैत के साथ  , बदतमीज़ी करने वाले युवक विक्की चौहान  ने, सार्वजनिक रूप में माँगी माफ़ी।  जो जोश उस दिन विक्की चौहान में  दिखाया था  वह जोश आज  पूर्ण रूप से ठंडा नज़र आया।  विक्की चौहान जो  राकेश टिकैत के आने पर उनकी गाड़ी तोड़ने की बात कर रहा था। जिसने यह भी कहा था कि ,यह दिल्ली नहीं है यहाँ यह नारे बाजी नहीं चलेगी।  उस विक्की चौहान ने आज ब्यान जारी कर कहा कि अगर राकेश टिकैत आएँगे तो वह उनका स्वागत अपनी आढ़त पर करूँगा।  यह इतना बड़ा यू टर्न कैसे हुआ इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन सेब मंडी में यह ज़रूरी चर्चा है कि  विक्की चौहान को उपयोग में ला कर कुछ राजनेताओं ने अपना उल्लू तो साध लिया और बलि का बकरा विक्की चौहान को बनना पड़ा। 
 विक्की चौहान , राकेश टिकैत को हिमाचल से भाग जाने की धमकी दे रहा था।  आज वह  अपना ब्यान जारी कर राकेश टिकैत  को अपने बाप के तुल्य बताया।  यही नहीं विक्की ने कहा कि, उनकी तो  छोटी से नोकझोंक हुई थी | लेकिन मीडिया ने बढ़ाचढ़ा कर उसे दिखाया।  उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत किसानों बागवानों के हितों को लेकर आंदोलन कर है जिसमे वह भी उनके साथ हैं। 
गौर तलब है कि आज पता चला कि कुछ भाजपा नेताओं ने विक्की चौहान को आज राकेश टिकैत से अभद्र व्यवहार करने पर सम्मानित भी किया।  सम्मान लेने के बाद विक्की चौहान ने खुद ही वीडियो बना कर अपनी गलती का बयान जारी कर दिया।