फ़ैन्स के दिलों पर राज़ करने वाले विक्की कौशल ने एक से बढ़कर एक बढ़िया फ़िल्में दी हैं. चाहे वो मसान के दीपक का किरदार हो या उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के मेजर विहान शेरगिल का हो. हर एक किरदार में बिल्कुल फ़िट बैठते हैं विक्की कौशल चाहे वो रोमेंटिक हो या फिर एक्शन. क्या आप जानते हैं, विक्की कौशल अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ़ वासेपुर का हिस्सा भी रह चुके हैं?
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के दौरान जेल गए थे
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर ने 10 साल पूरे कर लिए. इस मौके पर फ़िल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप, मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा और हुमा कुरेशी द कपिल शर्मा शो में हिस्सा लेने पहुंचे. बात-चीत के दौरान ही अनुराग कश्यप ने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया.
अनुराग कश्यप ने कहा, ‘वासेपुर के टाइम, विक्की कौशल एक बार गया था जेल.’
अनुराग कश्यप ने आगे बताया कि वो कैमरा लेकर कहीं भी शूट करने घुस जाते थे. फ़िल्म में जो गैरकानूनी रेत खनन के शॉट्स थे वो क्रिएट नहीं किए गए थे, असल में रेत का अवैध खनन हो रहा था. वहां अनुराग कश्यप की टीम कैमरा लेकर घुस गई. इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई और विक्की कौशल को उठा लिया.
विक्की ने शेयर की थी फ़ोटो
अगस्त 2020 में विक्की कौशल ने भी गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के सेट से 2010 की कुछ तस्वीरें शेयर की थी. विक्की कौशल ने लिखा था कि पहला क्लैप बहुत मुश्किल था क्योंकि सामने मनोज बाजपेयी, राजीव रवि सर कैमरे के पीछे थे और अनुराग कश्यप सर मॉनिटर पर. एक बंद कमरे में कई रिहर्सल के बाद उन्होंने अपना पहला क्लैप दिया था. विक्की कौशल ने बताया, ‘मैंने कैमरे के सामने सबसे पहले सीन 72ए, शॉट1, टेक1 कहा था और कुछ यूं इस सब की शुरुआत हुई.’
गैंग्स ऑफ़ वासेपुर हिन्दी सिनेमा के कल्ट क्लासिक फ़िल्मों में शामिल है. इसकी कहानी ज़ीशान कादरी ने लिखी थी, ज़ीशान ने फ़िल्म में ‘डेफ़िनिट’ का रोल किया था. फ़िल्म धनबाद के खनन माफ़िया, राजनीति, आपराधिक गतिविधियों में शामिल तीन परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है. फ़िल्म में मनोज बाजेपयी, पीयूष मिश्रा, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरेशी तिग्मांशू धुलिया, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी नज़र आए.