Video: सड़क पर गुब्बारे बेच रहा था लड़का, महिला ने सारे खरीद कर जीता दिल

Indiatimes

इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. हालांकि ऐसे बहुत से कम लोग होते हैं, जो दूसरों की मदद करते हैं, लेकिन कुछ आज भी हमारे आस-पास ऐसे मौजूद होते हैं जो दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इस बीच पड़ोसी मुल्क की एक महिला की इंसानियत की खूब सराहना हो रही है.

दिल जीत रहा है वीडियो

दरअसल, एक पाकिस्तानी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक मानसिक रूप से सड़क पर गुब्बारे बेच रहे बच्चे की मदद करते हुए दिखाई दे रही है. यह खूबसूरत वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का सड़क किनारे गुब्बारे बेच रहा है. एक महिला कार पर सवार होकर आती है. वह उस बच्चे को बिरयानी का एक पैकेट देती है. वह लड़का काफी खुश होता है. इसके बाद महिला उससे उसका नाम और बैलून का रेट पूछती है. वह 10 रुपए का एक बताता है. महिला उससे सारे गुब्बारे खरीद लेती है और उसे पैसे देती है.

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर naeem.faiza नाम के अकाउंट शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है “अल्हम्दुलिल्लाह, मेरे जीवन के सबसे अच्छे पल.”  इस वीडियो पर लोग जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. जिसे 22 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं, करोड़ों लोगों ने इसे देख लिया है. कई यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा “पता नहीं कितनी बार देख ली वीडियो… और आंसू हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अल्लाह आशीर्वाद दे.” दूसरे ने लिखा “उसने सारा बलून लेलो कहा, बिना किसी पैसे की उम्मीद के, लेकिन उसने इसके लिए पे किया और इससे उसकी खुशी दोगुनी हो गई.”

Pakistani WomenInstagram

एक अन्य ने लिखा “जहां पैसे से खुशियां खरीदी जा सकती हैं” यह वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है.