VIDEO: कमाल की कलाकारी! अखरोट के अंदर बना दिया घर; किताबें, टेबल और जानवरों से सजाई कलाकृति

अखरोट में आर्टिस्ट ने ऐसा डिजाइन बनाया कि सब देखते रह गए. (फोटो: Twitter/@buitengebieden)

अखरोट में आर्टिस्ट ने ऐसा डिजाइन बनाया कि सब देखते रह गए.

आपने अक्सर ऐसी कलाकृतियां देखी होंगी जिसमें लोग तरह-तरह के डिजाइन अजीबोगरीब चीजों में बनाते हैं. कोई लकड़ी पर कलाकृति बनाकर तो कोई पत्थर पर डिजाइन बनाकर खूबसूरत चीजें बना देता है. पर इन दिनों एक आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई ऐसी कलाकृति चर्चा का विषय बनी हुई है जिसमें वो पत्थर या लकड़ी नहीं, बल्कि अखरोट (beautiful walnut craft video) जैसी छोटी सी चीज में खूबसूरत कलाकृति बनाता नजर आ रहा है.

ट्विटर अकाउंट @buitengebieden पर अक्सर जानवरों से जुड़े हैरान (amazing videos) करने वाले पोस्ट शेयर किए जाते हैं. हाल ही में इस अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक आर्टिस्ट अखरोट (house inside walnut video) के साथ खूबसूरत डिजाइन बनाता नजर आ रहा है. आपको लगेगा कि वो अखरोट (akhrot ke andar ghar) का प्रयोग कर के क्राफ्ट बना रह है लेकिन ये आर्टिस्ट तो एक हाथ और आगे निकला, इसने अखरोट के खोल के अंदर कमाल की चीजें बना दी.

आर्टिस्ट ने अखरोट के साथ बनाई कमाल की डिजाइन
आर्टिस्ट ने अखरोट के दो खोल को दरवाजे में लगने वाले काज से जोड़ दिया है और उसके अंदर खूबसूरत डिजाइन बना दी है. वो पहले तेज चाकू से उसके कोनों को काटता है और फिर खोल को जैसे ही बंद कर के दोबारा खोलता है, अंदर का डिजाइन सभी को चौंका देता है. एक में अंदर पूरी बुक शेल्फ लगी दिख रही है जिसमें ढेरों किताबें रखी हैं, लंबी सीढ़ी लगी है. उसमें लैंप और फोटो लगी भी नजर आ रही है. इसके बाद वाले डिजाइन में उसने बेडरूम का लुक दिया है. ऊपर-नीचे बिस्तर और खूबसूरत पर्दे लगे नजर आ रहे हैं. तीसरे डिजाइन में अंदर एक छोटी सी लाइट जलती नजर आ रही है और उसमें रीडिंग रूम, और कमरे का डिजाइन भी दिख रहा है. अगले डिजाइन में छोटे जानवर, टेबल-चेयर आदि भी अंदर बना दिख रहा है.

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को 35 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. एक महिला ने बताया कि ये बेहद महंगे मिलते हैं. इनका दाम 13 हजार रुपयों से ज्यादा होता है. एक ने कहा कि ये देखकर हैरानी हो रही है कि लोग क्या-क्या कर सकते हैं.