VIDEO: अमित शाह ने जारी किया BJP का कैंपेन सॉन्ग, देवभूमि का मान-वीरभूमि की शान …

अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में BJP का कैंपेन सॉन्ग जारी किया.  (twitter.com/BJP4India 
)

अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में BJP का कैंपेन सॉन्ग जारी किया.

शिमला. गृह मंत्री अमित शाह ने आज हिमाचल प्रदेश में चुनाव अभियान को एक गति देते हुए भाजपा का विश्वास गीत जारी किया. शाह ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हाटी समुदाय की रैली में भाजपा का कैंपेन सॉन्ग जारी किया. इस गीत में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी देते हुए भरोसा जताया गया कि बीजेपी को राज्य की जनता फिर से जिताएगी और डबल इंजन की सरकार चलती रहेगी. अमित शाह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस का काम लोगों के बीच झगड़ा पैदा करना और आग लगाना है. लेकिन पीएम मोदी विकास के लिए काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आदिवासी का दर्जा पाने के लिए हाटी समुदाय के 55 साल के संघर्ष को खत्म कर दिया. वह उनके दर्द को समझते हैं और गर्व से कहते हैं कि हिमाचल मेरा है क्योंकि उन्हें राज्य के लोगों से लगाव है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भरोसा जताया कि हिमाचल प्रदेश में दो-तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी. शाह जनसभा में आए लोगों से पूछा कि क्या देश को वंशवाद की राजनीति से मुक्त नहीं करना चाहिए? राजनीति में ‘परिवारवाद’ को खत्म करने का काम पीएम मोदी ने किया… सत्ता की चाह में कांग्रेस हमारी विरासत का सम्मान नहीं कर पाई.

अमित शाह ने देश की आर्थिक तरक्की के बारे लोगों से कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी इस देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान पर छोड़ कर गए थे. इसके बाद 10 साल कांग्रेस की सरकार केंद्र में रही. इसके बावजूद देश की अर्थव्यवस्था 11वें से 10वें नंबर पर नहीं आ सकी. जबकि पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल में ही देश की इकोनॉमी 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंच गई.