खाने की थाली को देखकर आप नहीं बता पाएंगे कि असली और नकली कौन सी है.
ड्रॉइंग और पेंटिंग करना तो बहुतों को पसंद होता है मगर अच्छी पेंटिंग कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. चित्र बनाना ऐसी कला है जिसमें उम्र, लिंग, रूप, रंग का कोई बस नहीं चलता. छोटा बच्चा भी कमाल की पेटिंग बना सकता है और बड़ों का हाथ तंग हो सकता है. इन दिनों एक महिला पेंटर (woman painter real painting video) की पेंटिंग्स चर्चा का विषय बनी हुई हैं क्योंकि उसने उन्हें इतनी खूबसूरत से बनाया है कि आप असली-नकली (real fake painting difference) का भेद ही नहीं कर पाएंगे.
रुचा (Rucha) नाम की एक महिला पेंटर अपने पेंटर पार्टनर चैतन्य (Chaitanya) के साथ रू एंड चाय (@ruandchai) नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करती हैं. इस अकाउंट पर वो अपनी पेंटिंग (real painting video) से जुड़ी कमाल की फोटोज पोस्ट करती हैं जिन्हें वो कई बार बनाते हुए भी नजर आती हैं. पहाड़, खान-पान, नदी, नहर आदि की खूबसूरत पेंटिंग्स को लोग खूब पसंद करते हैं इसलिए उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.a
4 थालियों में से सिर्फ एक है असली
हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने खाने की थालियों की पेंटिंग को दिखाया है. इसकी खास बात ये है कि इसमें 4 थालियां हैं मगर उनमें से सिर्फ 1 असली थाली है और बाकी तीन पेंटिंग (real food painting video) हैं पर आप इन्हें देखकर बिल्कुल भी ये नहीं बता पाएंगे वो महज चित्र हैं. रुचा के सामने जो चार थालियां हैं उनमें खाने की अलग-अलग चीजें हैं. एक में रोटी-दाल दिख रही है, दूसरे में अप्पम है, तीसरे में पाव भाजी है और चौथे में डोसा है. इससे पहले कि हम आपको सही जवाब बताएं, एक बार आप अपनी नजर दौड़ाकर सही थाली के बारे में पता लगाइए.
वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
चलिए अब आपको सही थाली के बारे में बताते हैं. रुचा के सामने जो थाली रखी है, सिर्फ वो असली है, बाकी सारी थालियां नकली हैं. मगर हैरानी इस बात की है कि उनकी पेंटिंग असल के इतने नजदीक है कि कोई भी आसानी से नहीं बता सकता है कि असली कौन सी है और नकली कौन सी. इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि उसे लगा चारों थालियां असली हैं. एक ने कहा कि मेहमानों को पेंटिंग हीसर्व कर देनी चाहिए. एक ने कहा कि उसे लगा कि सिर्फ अप्पम असली है.