कार्तिक की लगातार 3 गलतियों से झल्लाए कैप्टन शर्मा
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को मोहाली में खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में भारतीय टीम को चार गेंद शेष रहते चार विकेट से हार मिली. मैच के दौरान भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने कई गलतियां की. इन गलतियों में सर्वाधिक गलतियां विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने की.
कैप्टन रोहित शर्मा ने आज प्लेइंग इलेवन में युवा ऋषभ पंत की जगह अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को मौका दिया था. मैच के दौरान कार्तिक ने कई बार गलतियां की. इस बीच एक समय पर कैप्टन रोहित शर्मा को भी उनके उपर गुस्से में झल्लाते हुए देखा गया. दरअसल, अक्षर पटेल ने विपक्षी टीम के कप्तान को पवेलियन भेजकर पहली सफलता दिलाई.
पटेल के इस सफलता के बाद ब्लू आर्मी को विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की जरूरत थी. चहल ने यह काम कर भी दिया था. उन्होंने स्मिथ को एलबीडब्ल्यू किया, लेकिन विकेट के पीछे तैनात कार्तिक ने एलबीडब्ल्यू की अपील नहीं की. हालांकि कार्तिक की तरह ही अन्य खिलाड़ी भी दोषी रहे. स्मिथ के खिलाफ किसी भी खिलाड़ी ने अपील नहीं की. नतीजा यह रहा कि वह नॉट आउट रहे और 35 रन की अहम पारी खेलने में कामयाब रहे.