नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और सुरेश रैना इन दिनों रोड सेफ्टी सीरीज में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. यह दोनों खिलाड़ी इंडिया लीजेंड्स का हिस्सा हैं. इंडिया लीजेंड्स में सचिन तेंदुलकर, मुनाफ पटेल और युवराज सिंह समेत कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल हैं. यह सभी खिलाड़ी इन दिनों क्रिकेट खेलने के साथ-साथ एक-दूसरे के साथ भी काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में इरफान पठान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सुरेश रैना के साथ एक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. इरफान के इस वीडियो पर वसीम जाफर ने भी मजेदार कमेंट किया है.
इरफान पठान ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में इरफान और रैना एक पुरान गाना ‘एहसान तेरा होगा मुझपर’ गाते हुए नजर आ रहे हैं. यह गानी शम्मी कपूर और सायरा बानो अभिनीत फिल्म ‘जंगली’ का है. इस गाने को मोहम्मद रफी ने अपनी खूबसूरत आवाज दी थी.
पूर्व पाक स्पिनर सैमसन को नहीं चुने जाने से नाराज, पूछा- उसने क्या गलत किया है
दरअसल, रोड सेफ्टी सीरीज में इंडियन लीजेंड्स का अगला मुकाबला 14 सितंबर को कानपुर में खेला जाना है. इंडिया लीजेंड्स यह मुकाबला वेस्टइंडीज लीजेंड्स के साथ खेलेंगे. ऐसे में इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी कानपुर के होटल में रुके हुए हैं. यह वीडियो उसी होटल में खिलाड़ियों की मस्ती का है. इरफान के इस वीडियो पर वसीम जाफर ने कमेंट करते हुए लिखा है- ‘मुबारक हो, आप मुंबई आ सकते हो.’
बता दें कि सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स ने शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण के पहले मैच में जोंटी रोड्स की साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से हरा दिया. टॉस जीतकर इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमें स्टुअर्ट बिन्नी ने 82 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत ने 217 रनों का स्कोर खड़ा किया. सुरेश रैना (33) और युसूफ पठान (35*) ने उनका पूरा साथ दिया. तेंदुलकर ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उनकी पारी को 16 रन की हो सकी. उन्हें जोहान बोथा ने मखाया नटिनी की गेंद पर आउट किया.
T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत 23 अक्टूबर को, अफरीदी ने बजाई भारत के लिए खतरे की घंटी-VIDEO
218 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. इसमें राहुल शर्मा ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि मुनाफ पटेल और प्रज्ञान ओझा ने 2-2 विकेट लिए.