नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का जादू चला. वानखेड़े स्टेडियम में इस विकेटकीपर बैट्समैन ने बल्ले के साथ-साथ अपनी गजब की फील्डिंग से भी फैन्स का दिल जीत लिया. ईशान ने फुर्ती दिखाते हुए डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा. इस घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ईशान आज मैच के दौरान डेब्यूटेंट शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने आए थे. एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन इसके बावजूद वो दूसरे छोर पर तेजी से रन बनाते रहे. किशन ने 29 गेंदों का सामना करने के बाद 37 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के आए.
भारत की गेंदबाजी के दौरान उमरान मलिक ने चरिथ असलंका का विकेट चटकाया. यह विकेट भले ही उमरान को मिला हो लेकिन इसके असली हकदार केवल ईशान किशन रहे. बैकवर्ड शॉट लेग पर हवा में उछली गेंद को लपकने के लिए ईशान भागते हुए गए. इस दौरान उन्होंने ईशारा कर डीप में खड़े साथी क्रिकेटर को रुकने को कहा. ईशान गेंद से कुछ दूर रह गए थे। जिसे देखते हुए उन्होंने शानदार डाइव लगाते हुए कैच पूरा किया.