झूलन गोस्वामी को मेघना सिंह ने कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाया.
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में जाकर मेजबान टीम के खिलाफ 3-0 से वनडे सीरीज जीतकर दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को यादगार विदाई दी. झूलन की इस विदाई के मौके पर कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की आंखें नम हो गई. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे जीतने के बाद भारतीय टीम ने कुछ ऐसा स्पेशल किया, जिससे लोगों को दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की याद आ गई.
39 वर्षीय झूलन गोस्वामी ने अपने दो दशक के लंबे क्रिकेट करियर को ‘होम ऑफ क्रिकेट’ यानी लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अलविदा कह दिया. इंग्लैंड (India Women vs England Women) को तीसरे वनडे में 16 रन से हराने के बाद मेघना सिंह (Menghna Singh) ने झूलन को कंधें पर उठा लिया. इसके बाद उनके पीछे पीछे टीम के सभी खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाया. झूलन काफी खुश नजर आईं और उन्होंने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. झूलन का यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल है.
यह भी पढ़ें:Jhulan Goswami Retires: झूलन गोस्वामी जैसा कोई नहीं, लड़कों संग खेलने वाली ‘बॉल गर्ल’ से लेकर विकेटों के World Record तक, जानें सब
IND v ENG: झूलन गोस्वामी के विदाई मैच को टीम इंडिया ने बनाया यादगार… रेणुका के ‘चौके’ से इंग्लैंड को धोया
सचिन को वर्ल्ड कप में मिला था ‘लेप ऑफ ऑनर’
इससे पहले साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया ने जब फाइनल में श्रीलंका को हराकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था, तब भारतीय पुरुष टीम के खिलाड़ियों ने भी वानखेड़े स्टेडियम में महान सचिन तेंदुलकर को बारी बारी से अपने कंधे पर उठाकर स्टेडियम का चक्कर लगाया था. क्योंकि खिलाड़ी जानते थे कि यह मास्टर ब्लास्टर का आखिरी वर्ल्ड कप है. उसके कुछ समय बाद ‘ओपन नेट विद मयंक’ शो में विराट कोहली (Virat Kohli) ने मयंक अग्रवाल को बताया था, ‘कप्तान ने सचिन तेंदुलकर को लेप ऑफ ऑनर देने के लिए कहा था.’
टीम इंडिया ने मेजबानों की सरजमीं पर पहली बार किया क्लीनस्वीप
मैच की बात करें तो, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के अर्धशतक के बाद रेणुका सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने लो स्कोर वाले रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर पहली बार मेजबान टीम का उसकी सरजमीं पर सूपड़ा साफ किया. इंग्लैंड की टीम लार्ड्स पर 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रेणुका (29/4), झूलन गोस्वामी (30/2), और राजेश्वरी गायकवाड़ (38/2) की धारदार गेंदबाजी के सामने 43.3 ओवर में 153 रन पर ढेर हो गई जिससे भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की.