VIDEO: कपिल देव ने खिलाड़ियों को दो टूक में दिया जवाब- उन्हें IPL नहीं खेलना चाहिए जो…

कपिल देव ने दबाव में खेलने वाले खिलाड़ियों को  सलाह दी. (Kapil dev instagram)

कपिल देव ने दबाव में खेलने वाले खिलाड़ियों को सलाह दी

नई दिल्ली: भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) ने खिलाड़ियों से कहा है कि अगर वो दबाव महसूस करते हैं तो उन्हें आईपीएल नहीं खेलना चाहिए. 63 वर्षीय कपिल देव ने दबाव में खेलने वाले खिलाड़ियों को करारा जवाब दिया है. एक शो के दौरान कपिल देव ने कहा, ‘आज कल मैं बहुत सुनता हूं टीवी पर कि बहुत प्रेशर है. आईपीएल खेलते हुए बहुत प्रेशर है. तो मैं एक ही चीज कहना चाहता हूं मत खेलो. खिलाडि़यों को अगर पैशन है तो प्रेशर नहीं होना चाहिए. हम एंजॉय करने के लिए खेलते है और एंजॉयमेंट में प्रेशर हो ही नहीं सकता है. उन्होंने आगे कहा, ‘अगर किसी खिलाड़ी में जुनून है तो कोई दबाव नहीं होगा.’

आईपीएल में खेलते हुए कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं, टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज टी नटराजन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे. वहीं ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे. न्यूजीलैंड के पेसर एडम मिल्ने को भी आईपीएल 2022 में पहला मैच खेलते हुए चोटिल होना पड़ा था और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

दीप्ति शर्मा रन आउट पर दिया था बयान

पिछले महीने ही दीप्ति शर्मा के रन आउट विवाद पर कपिल देव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि हर बार बहस करने के बजाय एक सरल नियम होना चाहिए. उन्होंने कहा था कि बेहतर उपाय यह होगा कि बल्लेबाज को उनके रन से वंचित कर देना चाहिए या इसे शॉर्ट रन माना जाना चाहिए.

बता दें पिछले महीने ही इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले में भारत की दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की सेट बल्लेबाज चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट कर दिया था. जिसके बाद भारत मैच जीत गया, लेकिन यह रन आउट विवादों में आ गया था.