VIDEO: स्कूटी में छुपकर सवारी की तैयारी में था किंग कोबरा! पकड़े जाने पर फुंफकारने लगे ‘नागराज’

मॉनसून सीज़न में सांपों का मिलना बेहद आम हो जाता है. वो कब, कहां कैसे जाकर छिप जाएंगे कोई नहीं जानता. ऐसे में हादसों का खतरा भी बना रहता है, सांप बेहद जहरीली और खतरनाक जीव होते हैं ऐसे में उनसे बचकर रहने में ही समझदारी होती है, लिहाजा मौसम बारिश का हो तो हर वक्त हर जगह सतर्क रहना बेहद जरूरी होता है ज़रा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है. अगर यकीन ना हो तो इस वीडियो को जरूर देखिएगा जहाँ एक स्कूटी में नागराज सवार नजर आए.

Wildlife viral series में आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें स्कूटी में छिपा एक किंग कोबरा मिला. जिसे देख कर लोगों के होश उड़ गए सबसे ज्यादा हैरानी स्नेक रेस्क्यू के देखकर हुई जहां मिनरल वाटर की बोतल में सांप को पकड़ा गया. जिसे देख खुद अधिकारी ने भी बेहद असुरक्षित कहा.

सौ.ट्विटर/@susantananda3- स्कूटी में जा छिपा एक किंग कोबरा, मिनरल वाटर की बोतल में पकड़कर बंद किया गया सांप

स्कूटी सवार किंग कोबरा को डिब्बे में बंद करके ले गया रेस्क्यूअर
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडिओ वायरल हो रहा है, जहाँ एक सफेद रंग की स्कूटी में अचानक किंग कोबरा नजर आया तो लोगों के होश उड़ गए. आनन फानन में स्नेक कैचर को बुलाया गया. जिसने अपने ही अंदाज में स्कूटी में छिपे सांप को बाहर निकाला और फिर अनोखे अंदाज में रेस्क्यू कर अपने साथ ले गए. वीडिओ में आप देख पाएंगे कि जैसे ही नागराज को डिस्टरबैंस महसूस हुई वह गुस्से से फूल पड़ा. और फन काढ़कर फुफकारने लगा. दरअसल स्नेक रेस्क्यूअर ने उसकी नींद जो खराब कर दी थी. लेकिन स्नेक कैचर यहीं नहीं रुका, वो नागराज को दोबारा स्कूटी में जाने देने के मूड में नहीं था, लिहाजा एक बड़ा सा मिनरल वाटर की बोतल लेकर आया और उसी में उन्हें घुसाकर अपने साथ ले गए.
Such guests during rains are common…

लोग तो बच गए लेकिन सांप की जान का क्या?
स्नेक रेस्क्यूअर ने स्कूटी से निकालकर सांप को डब्बे में बंद कर लिया और लोगों को वहाँ सुरक्षित होने का एहसास कराया. लेकिन सांप को रेस्क्यू करने का जो तरीका है उसने अपनाया उसे लेकर विवाद छिड़ गया. वीडियो शेयर करने वाले अधिकारी ने भी कैप्शन दिया है- ‘बारिश में ऐसे मेहमान आम हैं. लेकिन इसे बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका असामान्य है, इसे कभी न आजमाएं’. यूज़र्स ने भी सांप को डिब्बे में बंद करने को लेकर आपस में खूब बहस हुई. ज्यादातर लोगों को इस पर आपत्ति थी कि सांप के लिए वेंटिलेशन का कोई ख्याल नहीं रखा गया. जिसे सांप की जान को खतरा हो सकता है. तो बहुत से यूजर्स ऐसे थे. जिसमें स्नेक रेस्क्यूअर का सपोर्ट किया और उसके लंबे अनुभव का हवाला दिया.