VIDEO: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ सीएसके के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे ने नाबाद 48 रनों की पारी खेली। हालांकि उनकी यह टीम के काम नहीं आ सकी और सीएसके मैच में 6 विकेट से मिली लेकिन शिवम दुबे ने बेहतरीन बल्लेबाजी छा गए। इस दौरान उनके एक छक्के से केकेआर की चीयरलीडर्स बाल-बाल बच गईं।
शिवन ने अपनी इस पारी में एक से बढ़कर एक शॉट लगाया। ऐसा ही एक दमदार शॉट उन्होंने 11.4 ओवर में सुयश शर्मा की गेंद पर भी लगाया जिससे केकेआर की चीयरलीडर्स बाल-बाल बच गईं। बाउंड्री के पास कुर्सी बैठी चीयरलीडर्स ने अगर फुर्ती दिखाते हुए समय से नहीं हटती तो वह चोटिल हो सकती थीं। हालांकि उनके सूझबूझ से यह हादसा टल गया।
सीएसके की बल्लेबाजी रही औसत
सीएसके के लिए शिवम दुबे के अलावा बाकी अन्य खिलाड़ियों की बल्लेबाजी काफी औसत दर्जे की रही। टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 28 गेंद में 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 24 गेंद में 20 रन बनाए। वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने 17 जबकि अजिंक्य रहाणे ने 16 रनों का योगदान दिया।
रिंकू और नीतीश ने दिखाया कमाल
केकेआर के लिए मैच में एक बार फिर ने रिंकू ने सिंह ने अपना कमाल दिखाया। रिंकू के साथ कप्तान नीतीश राणा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। राणा केकेआर के लिए 44 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया। वहीं रिंकू 54 रन के स्कोर पर रनआउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी जड़े।
रिंकू और नीतीश राणा ने केकेआर की बल्लेबाजी को उस समय संभाला जब टीम ने 33 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद दोनों सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए 99 रनों की साझेदारी की टीम को सीएसके के खिलाफ एक आसान जीत दिलाई।
गेंदबाजी में सीएसके की तरफ से मैच में दीपक चाहर ने तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा और कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके।