Video: मां के दरबार में पहुंची नव्या नवेली नंदा, ‘मामा’ अभिषेक बच्चन ने किया कमेंट तो दे डाला यह चेलेंज

नव्या ने माता रानी के दरबार में आए भक्तों के साथ भंडारा बनाने में भी मदद की. (फोटो साभार- Instagram@ navyananda)

नव्या ने माता रानी के दरबार में आए भक्तों के साथ भंडारा बनाने में भी मदद की.

अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फिल्मों की चमक धमक से दूर रहने वाली नंदा अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़े पहली शेयर करती रहती हैं. नवरात्रि के पावन मौके पर नव्या नवेली नंदा भी मां की भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं.

नव्या भी मां के दरबार में पहुंची और भक्तों को खाना परोसा. नव्या ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो पर नव्या के मामा अभिषेक बच्चन ने भी कमेंट किया है. अभिषेक बच्चन के कमेंट के बाद नव्या ने भी उन्हें चेलेंज दे डाला.

फैन्स को विश की नवरात्री
नव्या नवेली नंदा मां के पांडाल में पहुंची थी. यहां नव्या माता रानी की भक्ति में डूबी नजर आईं. नव्या ने पांडाल के अंदर लोगों के साथ डांडिया भी खेला. साथ ही माता रानी के भंडारे में भी हाथ बंटाया. नव्या ने लोगों को अपने हाथों से खाना परोसा. साथ ही नव्या ने माता रानी के दरबार में आए भक्तों के साथ भंडारा बनाने में भी मदद की. नव्या ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो पर नव्या के फैन्स के भी जमकर कमेंट आए हैं.

मामा अभिषेक बच्चन को दे डाला चेलेंज
नव्या के वीडियो पर उनके मामा अभिषेक बच्चन ने भी कमेंट किया है. अभिषेक ने नव्या के पोस्ट पर ‘Mess’ लिखकर उन्हें टीज किया. इसके बाद नव्या ने भी अपने मामा को चेलेंज दे डाला. नव्या ने कहा कि आप भी ऐसी ही रील बनाकर मुझे भेजिए. इसके साथ ही नव्या की मां श्वेता बच्चन नंदा ने भी नव्या की पोस्ट पर कमेंट किया है. श्वेता ने लिखा कि ‘शुभ विजयदशमी नव्या, अच्छा नाचा और पकवान बनाया, मुझे उम्मीद है कि दीदी बहुत खुश होंगी’. नव्या के पोस्ट पर फैन्स ने भी कमेंट्स की बाढ़ ला दी है.

पोडकास्ट में अपनी मां और दादी के साथ आईं थी नजर
बता दें कि नव्या नवेली नंदा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती हैं. नव्या फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं. नव्या ने बिजनेस को अपना प्रोफेशन चुना है. हाल ही में नव्या एक पोडकास्ट में अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा और नानी जया बच्चन के साथ नजर आईं थीं. इस पोडकास्ट में तीनों अलग-अलग जनरेशन के विचारों पर चर्चा करती दिखीं थीं. बता दें कि नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नव्या के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.