कोविड पॉजिटिव मरीज़ को क्रेन से उठाने का वीडियो आया सामने

कोविड पॉजिटिव मरीज को क्रेन से उठाया

china viral video covid patient lifted with craneTwitter

6 फीट या दो मीटर. डॉक्टर्स और विशेषज्ञों के अनुसार अगर किसी कोविड पॉजिटिव मरीज से इतनी दूरी बनाकर रखने से संक्रमण फैलने के चांस कम हो जाते हैं. चीन में ओमिक्रोन के दो नए वैरिएंट मिले हैं और एक बार फिर कोविड संक्रमण फैल रहा है. संक्रमण रोकने के लिए चीन हर संभव प्रयास कर रहा है और हैवानियत की हदें पार करने से भी बाज़ नहीं आ रहा.

चीन में एक कोविड पॉजिटिव मरीज को क्रेन से उठाया गया ताकि उससे संक्रमण स्वस्थ लोगों में न फैले. कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर, न्यूज चैनल्स पर ये वीडियो दिखाया गया.

यहां देखिए वीडियो

ट्विटर पर @fangshimin नामक अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. कोविड पॉज़िटिव मरीज़ को कोई छूना भी नहीं चाहता था इसलिए उसे क्रेन से उठाया गया. वीडियो पर रिपोर्ट बनाए जाने तक 2 लाख से ज़्यादा व्यूज़ आ चुके थे.

चीन में लागू है ज़ीरो कोविड पॉलिसी

China COVID, China COVID Update, China COVID Lockdown, New Omicron Variants, New Omicron Variants China, New Omicron Variants WHO,AFP

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए चीन में सरकार ने ज़ीरो कोविड पॉलिसी लागू कर दी है. ज़ी जिनपिंग ने की ज़ीरो कोविड पॉलिसी के अनुसार, शहरों में कड़ाई से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. जहां भी कोविड के मरीज़ मिल रहे हैं वहां लॉकडाउन लगाया जा रहा है और संक्रमण रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. दुनियाभर में इस पॉलिसी की आलोचना हो रही है क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है.