Indian cricket team poor fielding in t20 world cup: आईसीसी T-20 वर्ल्डकप 2022 में सुपर-12 स्टेज में रविवार रात भारत को रोमांचक हार झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पर्थ: तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की घातक गेंदबाजी, एडेन मार्कराम और डेविड मिलर की फिफ्टी के बूते साउथ अफ्रीका ने रविवार रात टी-20 विश्वकप के सुपर 12 के लो स्कोरिंग मैच में भारत को पांच विकेट से हराया। भारत की हार का कारण टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की नाकामी तो रही, जो ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल भरी पिच में बैठ नहीं बिठा पाए। भारत को पांचवें तेज गेंदबाज की कमी खली क्योंकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवर में 43 रन दिए। साथ ही साथ टीम इंडिया की खराब फील्डिंग भी इस हार का एक अहम कारण रही।
कप्तान रोहित शर्मा की भारतीय टीम ने टॉस जीतकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। खराब शुरुआत से उबरते हुए साउथ अफ्रीका ने दो गेंद पहले 5 विकेट से मैदान मारा। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हालांकि साउथ अफ्रीका की शुरुआत बिगाड़ी। मगर बाद में एडन मारक्रम और डेविड मिलर ने टीम को बखूबी संभाला। एक वक्त ऐसा भी आया था, जब अश्विन ने लगभग मारक्रम को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया था, लेकिन कोहली ने आसान सा कैच टपकाकर सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
घटना 12वें ओवर की है। पांचवीं गेंद छोटी थी, जिसे माक्ररम ने पुल करने की कोशिश की। डीप मिडविकेट पर कोहली ने आसान कैच छोड़ दिया। अश्विन के पास सिवाय सिर पर हाथ रखने के और कोई चारा नहीं था। डीप मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच माक्ररम हवा में शॉट मार बैठे थे। बाउंड्री पर तैनात कोहली के पास एक आसान कैच लपकने का मौका आया था, जिसे विराट नहीं पकड़ पाए। यही मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा। माक्ररम ने 41 गेंद में 52 रन की मैच विनिंग पारी खेली। 126.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाी करते हुए माक्ररम ने 6 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का उड़ाया। बाद में वह हार्दिक पंड्या की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी।