VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई विमान में पायलट से जा भिड़ा यात्री, फिर ऐसी कार्रवाई जिसने अक्ल ठिकाने ला दी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कॉकपिट के बाहर एक यात्री और पायलट के बीच हाथापाई होती दिख रही है। एक अन्य यात्री और एक फ्लाइट अटेंडेंट दोनों को अलग करने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई विमान में पायलट से जा भिड़ा यात्री

ऑस्ट्रेलियाई विमान में पायलट से जा भिड़ा यात्री – फोटो : Twitter/Flightmodeblog

हाल ही में  एयर इंडिया विमान में बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब करने करने का मामला सुर्खियों में रहा। जहां एक महिला ने आरोप लगाया था कि एक सहयात्री ने उसके ऊपर पेशाब कर दिया। इसके बाद विमान के क्रू मेंबर्स ने जबरदस्ती सुलह करवाने की कोशिश की। क्रू मेंबर्स ने पीड़िता के ऊपर  दबाव डालने की बहुत कोशिश की। पीड़िता को अभी तक न्याय भी नहीं मिल सका है। लेकिन इस बार जो घटना घटी है वह ऑस्ट्रेलियाई विमान की है जहां एक यात्री पायलट से ही जा भिड़ा जिसके बाद उसे पहले कॉलर पकड़कर विमान से बाहर निकाला गया फिर ऐसी सख्त कार्रवाई की गई कि उसके अक्ल ठिकाने आ गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो…

जानें क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि यात्री दूसरे सहयात्री से बार-बार बदतमीजी कर रहा था जिसके बाद पायलट और क्रू मेंबर्स उसे समझाने आए लेकिन वह उल्टा भड़क गया। यह घटना टाउन्सविले-सिडनी उड़ान में उस समय हुई जब विमान टाउन्सविले हवाई अड्डे पर जमीन पर था। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बकेट हैट और पीले रंग के क्रॉक्स पहने एक व्यक्ति एयरलाइन क्रू के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहा है। बहस बढ़ने के बाद पायलट भी क्रोधित हो गया और उसने यात्री को यू आर ऑफ मेट कह दिया।  बाद में अनियंत्रित यात्री ने पायलट की शर्ट पकड़कर ली और गालियां देने लगे। फिर मामला बढ़ता ही चला गया।

गुस्साए पायलट ने धक्का देकर यात्री को बाहर निकाला
स्काई न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआत में यात्री ने उतरने से मना कर दिया, जबकि उसे बाहर निकलने की ओर धकेला गया, बाद में पायलट द्वारा कर्मचारियों को पुलिस बुलाने के लिए कहने पर वह बाहर जाने के लिए तैयार हो गया। एयरलाइन के अधिकारियों ने कहा कि व्यक्ति को उसके खराब व्यवहार के कारण बाहर निकाला गया और उस पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

मामला पुलिस के पास पहुंचा
एयरलाइन ने कहा, “मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी नंबर एक प्राथमिकता है और वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की उड़ानों पर किसी भी प्रकार के अनियंत्रित व्यवहार के लिए हमारी कोई सहनशीलता नहीं है। घटनाओं को ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस या राज्य पुलिस को संदर्भित किया जाता है।