मोहम्मद शमी ने अपने कोविड-19 संक्रमण को लेकर अपडेट दिया है
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड-19 पॉजिटिव होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. शमी कोविड-19 से कब तक उबरेंगे, इसको लेकर अब उन्होंने खुलासा किया है. दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं था. उन्हें वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के खिलाफ शमी टीम इंडिया का हिस्सा थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले मोहम्मद शमी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. उनकी जगह उमेश यादव को टीम इंडिया में शामिल किया गया था. उम्मीद थी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले वह कोविड से उबर जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका है.
T20 World Cup: शाहिद अफरीदी ने कहा, पाकिस्तान के पास हार्दिक पंड्या जैसा फिनिशर नहीं
ऐसे में मोहम्मद शमी ने अब खुद बताया है कि आखिर वह कब तक कोरोना से उबर पाएंगे. शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शमी लेटे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो पर लिखा है कि लोग पूछते हैं कि मैं कोविड-19 रिपोर्ट क्या है. यह कब तक नेगेटिव होगी? इस पर शमी कहते हैं- मुझे क्या पता… मैं नहीं जानता. शमी का यह वीडियो काफी फनी है और फैन्स भी इसे खूब लाइक कर रहे हैं.
बता दें कि मोहम्मद शमी को नाम लंबे अरसे बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया था. उन्होंने आखिरी बार संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप 2021 में मैच खेला था. लगभग एक साल पहले जब उन्होंने पांच मैचों में 140 रन देकर छह विकेट लिए थे. इस टूर्नामेंट में उनकी इकोनॉमी 8.84 थी.
मोहम्मद शमी के अलावा दीपक हुड्डा भी चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है. दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या की जगह शाहबाज अहमद और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया है.