Gujarat News: गांधी नगर जाते वक्त पीएम मोदी ने एंबुलेंस के लिए अपना काफिला रोक दिया.
अहमदाबाद. अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया. एंबुलेंस निकलने के बाद ही उन्होंने काफिले को चलने की इजाजत दी. जानकारी के मुताबिक, यह वाकया अहमदाबाद से गांधीनगर जाते वक्त भाट गांव के पास हुआ. जब काफिला यहां गुजर रहा था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा कि पीछे से एंबुलेंस आ रही है. उन्होंने तुरंत काफिले को सड़क किनारे खड़े होने को कहा.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन गुजरात दौरे पर थे. दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को उन्होंने गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा उन्होंने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हवाई जहाज का विकल्प बताया और कहा कि वंदे भारत ट्रेन से लोगों का सफर आसान होगा.
हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी इसी में सवार होकर कालूपुर स्टेशन पहुंचे. बता दें, पूर्व-पश्चिम गलियारे में थलतेज-वस्त्रल मार्ग में 17 स्टेशन हैं. इस गलियारे में चार स्टेशनों के साथ 6.6 किमी का भूमिगत खंड भी है. ग्यासपुर को मोटेरा स्टेडियम से जोड़ने वाले 19 किमी उत्तर-दक्षिण गलियारे में 15 स्टेशन हैं. पहले चरण की पूरी परियोजना 12,900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित की गई है.