नई दिल्ली: हाल में संपन्न हुए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय के बाद शतक लगाया था. जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के चेयरमैन रमीज राजा (Ramiz Raja) ने कहा कि भारतीय फैंस एशिया कप से बाहर होने के बावजूद खुश थे. क्योंकि विराट ने लंबे समय से चल रहे सूखे को समाप्त किया था. एक इंटरव्यू के दौरान उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया तो जवाब देकर वो खुद ही ट्रोल हो गए.
रमीज राजा ने समा टीवी चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हमारी टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, जिसकी वजह से हमें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. कोहली ने जब एशिया कप में शतक जड़ा तो भारतीय फैंस और वहां की मीडिया उनके फाइनल में ना पहुंचने की गम को भूल गई. लेकिन पाकिस्तानी फैंस और मीडिया ने ऐसा बिल्कुल नहीं किया, जब बाबर ने शतक लगाया. वे बाबर के शतक की तारीफ करने की बजाय उन्हें उनके स्ट्राइक रेट को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.
रमीज राजा के इस सवाल पर जवाब देते हुए एंकर ने कहा, ‘वो इसलिए क्योंकि कोहली ने अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक तीन सालों बाद लगाया था, वरना यह इतना महत्वपूर्ण नहीं होता.’
इस पर राजा ने जवाब देते हुए कहा, ‘आप किस बारे में बात कर रहे हैं? इस मैच में विराट कोहली के चार कैच छूटे थे, वो भी अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ.’
एंकर ने रमीज को फिर काउंटर करते हुए कहा, ‘उन चार कैचों को तो मैं कुदरत का निजाम कहूंगी. क्योंकि कुदरत का निजाम इन दिनों बहुत प्रसिद्ध है.’
बता दें कि ‘कुदरत का निजाम’ शब्द का इस्तेमाल हाल में ही पाकिस्तान के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक ने किया था, जब पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टी20 सीरीज हार गया था.
पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज खेल रही है. पाक टीम तीन मैचों में दो मैच जीतकर दूसरे स्थान पर स्थित है. विश्व कप में पाकिस्तान अपनी शुरुआत भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को पहले मुकाबले से करेगा.