ऋतुराज गायकवाड़ की विकेटकीपिंग देख फैन्स को याद आए महेंद्र सिंह धोनी
नई दिल्ली. केरल के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2022) मैच के दौरान महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने न केवल बल्ले से बल्कि स्टंप के पीछे भी बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया. 25 साल के गायकवाड़ स्टम्प के पीछे काफी फुर्तीले नजर आए, जब उन्होंने विरोधी टीम के कप्तान संजू सैमसन को पवेलियन की राह दिखाई. गायकवाड़ की स्टंपिंग देख फैन्स को एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि संजू सैमसन को पवेलियन भेजने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने महेंद्र सिंह धोनी जैसी स्टंपिंग को अंजाम दिया. संजू ने जैसे ही एक शॉट खेलने के लिए क्रीज से कदम बाहर रखा, ऋतुराज ने धोनी के अंदाज में उनकी गिल्लियां उड़ा दीं. सैमसन के शॉट को पूरी तरह से चूकने के साथ ही गायकवाड़ ने गेंद को स्टंप्स के पीछे से पकड़ लिया और बेल्स को गिरा दिया. विकेटकीपर के रूप में गायकवाड़ की प्रतिभा ने चेन्नई सुपर किंग्स के कई प्रशंसकों का ध्यान खींचा. ऐसे में कुछ फैन्स ने कहा कि ऋतुराज पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की जगह स्टंप्स के पीछे ले सकते हैं.
हालांकि, यह किसी को नहीं पता है कि ऋतुराज ने विकेटकीपिंग कब शुरू की. हो सकता है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उन्हें कुछ सुझाव मिले हों. ऋतुराज आईपीएल 2019 से धोनी की अगुवाई वाली टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने 2021 में सीएसके की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
गायकवाड़ ने की केरल को हराने में मदद
ऋतुराज गायकवाड़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी मैच में महाराष्ट्र को 40 रन से जीत दिलाने के लिए शानदार शतकीय पारी खेली. कप्तान गायकवाड़ ने बल्लेबाजी का फैसला किया. उन्होंने 7 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 68 गेंदों में 114 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दम पर उन्होंने महाराष्ट्र का स्कोर 4 विकेट पर 167 रनों तक पहुंचाया.
जवाब में केरल 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 127 रन ही बना पाया. केरल की तरफ से रोहन कुन्नुमल टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 44 गेंदों में 58 रन की पारी खेली. महाराष्ट्र के लिए सत्यजीत बाछव ने 11 रन देकर 3 विकेट और अजीम काजी ने 25 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं, राजवर्धन हंगरगेकर ने 16 रन देकर 1 विकेट और शम्शुजामा काजी ने 8 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.